इस गांव को कहते हैं अफसरों की फैक्टरी ?
यहां हर घर में आईएएस… आईपीएस, आईआरएस; इस गांव को कहते हैं अफसरों की फैक्टरी; पीएम ने किया था जिक्र
जौनपुर के माधो पट्टी गांव में हर घर से आईएएस, आईपीएस, आईआरएस हैं। इस गांव को अफसरों की फैक्टरी कहा जाता है। 16 मई को पीएम ने भाषण में इस गांव का जिक्र किया था। 2019 में 878 अफसरों ने वोट डाले थे।
इनके बीच से 50 से अधिक आईएएस, आईपीएस और आईआरएस निकले और देश के अलग-अलग राज्यों में तैनात हैं। पिछले चुनाव में 878 यानी 65 फीसदी अफसरों ने यहां मतदान किया था जबकि बीते पंचायत चुनाव में यह आंकड़ा 78 फीसदी रहा।
गांव में मिले प्रणव सिंह एक कहावत कहते हैं कि अदब से यहां सचमुच विराजती हैं वीणा वादिनी यानी मां सरस्वती का वास इस गांव में है। इसी तरह पीसीएस, पीपीएस, इंजीनियर, कई एमबीबीएस, वैज्ञानिक भी हैं, जो अलग-अलग राज्यों में सेवाएं दे रहे हैं।
इतने अफसर हैं कि ग्रामीणों को ही उनकी संख्या नहीं पता रहती है। 16 मई को जौनपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी गांव का नाम लिया था और कहा था कि आपके पास तो सबसे अधिक आईएएस, आईपीएस देने वाला गांव है।