अग्रित पत्रिका  में पंचायत रिपोर्टर बनने का मौका ….

अग्रित पत्रिका  में पंचायत रिपोर्टर बनने का मौका ….
……..जनपद की पंचायतों के लोग करें आवेदन

अग्रित पत्रिका  डिजिटल को सीहोर जिले की पांच जनपद की पंचायतों में पत्रकारिता के लिए नौजवानों की आवश्यकता है। जिले की सीहोर, इछावर, आष्टा, भैरूंदा और बुदनी जनपद पंचायत के गांव की खबरों पर आपकी अच्छी पकड़ है तो आप भी पंचायत रिपोर्टर बन सकते हैं।

इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सीहोर, इछावर, आष्टा, भैरूंदा और बुदनी जनपद की ग्राम पंचायतों में रहने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।

जरूरी योग्यता

  • पंचायत क्षेत्र में लोगाें से अच्छा संपर्क हो।
  • 10वीं पास।
  • हिंदी बोलने, पढ़ने और लिखने में दक्षता।
  • आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यह स्टेप फॉलो करें

स्टेप 1- आपकी ग्राम पंचायत जिस जनपद में आती है, उसके हिसाब से नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए आपकी ग्राम पंचायत सीहोर जनपद में आती है तो आप सीहोर की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2 – लिंक खुलने के बाद आप अपनी जानकारी भरकर भेज दें।

स्टेप 3 -अग्रित पत्रिका  की टीम शीघ्र ही आपसे संपर्क करेगी।

…………………….

अग्रित पत्रिका ऐप में पंचायत रिपोर्टर के लिए आवेदन फॉर्म  

गाँव की आवाज बुलंद करने के लिए हमें ऐसे नौजवानों की आवश्यकता है जो पत्रकारिता में अपना भविष्य देखते हैं। जो पढ़ना-लिखना जानते हैं, अपने आसपास जो गलत हो रहा है उसे बदलना चाहते हैं, जिनकी गाँव में अच्छी जान-पहचान है… वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इसके लिए उपयुक्त पाए जाते हैं तो हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी।

ajay04002@gmail.com Switch account

Not shared

* Indicates required question

जनपद पंचायत का नाम
*

सीहोर

ग्राम पंचायत का नाम
*

Choose

ग्राम पंचायत का नाम
*

Choose

आपके गांव का नाम

*

Your answer

आपका नाम
*

Your answer

आपका मोबाइल नंबर –
*

Your answer

आपकी योग्यता-

*

Choose

आपकी उम्र-

*

18 – 25 साल

26 – 35 साल

36 – 45 साल

46 साल से अधिक

क्या पहले लिखने/पढ़ने संबंधी काम कर चुके हैं ?
*

हाँ

ना

आपको दैनिक भास्कर में पंचायत रिपोर्टर की यह जानकारी कैसे मिली ?

Your answer

पंचायत क्षेत्र में रहने वाले आपके किसी एक परिचित या जानने वाले का नाम/मोबाइल नंबर लिखें –

*

Your answer

अपने गाँव के बारे में हिंदी में 50 से 100 शब्द लिखिए – 

*

Your answer

अभी आप क्या काम कर रहे हैं ?
*

Your answer

Submit

Clear form

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *