दिल्ली: 22 दिसंबर को PM मोदी की रामलीला मैदान में रैली, आतंकी हमले का खतरा
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश का पर्दाफाश हुआ है. खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठनों ने हमले की साजिश रची है. सूत्रों का ये भी कहना है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने पीएम मोदी के खिलाफ अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ हमले की भी साजिश रची है. खुफिया सूत्रों ने सीमापार से जुड़े मैसेज को जो इंटरसेप्ट किया है, उसके मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद (JeM) इस तरह की साजिश रच रहा है.
पीएम मोदी दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने के बाद अपनी सरकार के निर्णयों के संबंध में जनता को संबोधित करेंगे. आतंकी साजिश के मद्देनजर खुफिया ब्यूरो ने एसपीजी और दिल्ली पुलिस को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के लिए कहा है. आईबी ने सुरक्षा एजेंसियों को Blue Book के मुताबिक पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. Blue Book में प्रधानमंत्री की यात्राओं के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम के बारे में व्यवस्था दी गई है.