उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में चोरी के आरोप में 19 जून को जेल भेजे गए बंदी की मौत के बाद बवाल हो गया। मृतक के परिजनों और लोगों ने शुक्रवार देर शाम न्यायिक जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस की एक बाइक फूंक दी। पांच से छह राउंड गोलियां भी चलाई गईं। सीओ व सिटी मजिस्ट्रेट और अन्य पुलिस कर्मियों ने भागकर जान बचाई। पांच पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। एसएसपी ने टीम के साथ पहुंच कर पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीएम रमेश रंजन भी मौके पर पहुंचे।
थाना दक्षिण के नगला पचिया निवासी आकाश (27) को थाना दक्षिण पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 17 जून को घर से हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसे 19 जून को जेल भेज दिया था। शुक्रवार को आकाश की मौत की खबर जेल प्रशासन से परिजन को मिली।
पोस्टमार्टम हाउस पर राजनीतिक दलों व भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस प्रशासन व जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी व धरना दिया था। शाम को पैनल से पोस्टमार्टम के बाद आकाश का शव परिजन को दिया गया।
हिमांयुपुर चौराहे पर एंबुलेंस को रोककर परिजन व अन्य लोग सड़क पर बैठ गए। मृतक के भाई सन्नी का कहना था कि मेरे भाई की पिटाई से मौत हुई है। मामले की न्यायिक जांच की जाए।
लोगों ने एंबुलेंस को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो पथराव कर दिया। पुलिस टीम भाग खड़ी हुई। सीओ सिटी हिमांशु गौरव व सिटी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के बगल से भी कई पत्थर निकले। वह भी जान बचाने को भागे।
फायरिंग भी पांच से छह राउंड की गई। पथराव में पांच पुलिस कर्मियों के भी घायल होने की खबर है। करीब 25 मिनट बाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में एसएसपी सौरभ दीक्षित भी आ गए। पथराव कर रहे लोगों पर जमकर लाठियां बरसाई गईं। चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
अधिवक्ता बोले, पुलिस ने झूठा मुकदमा लगाकर भेजा जेल
बंदी आकाश की मौत के बाद कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवालों के घेरे में हैं। सैकड़ों की संख्या में पूरा समाज आकाश की मौत का दोषी पुलिस व जेल प्रशासन को ठहरा रहा था। अधिवक्ता आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे सहसचिव बार एसो. फिरोजाबाद का कहना है कि पुलिस ने उसे गलत तरीके से फंसाया है। एक ही दिन में दो मुकदमे जानबूझ कर दक्षिण पुलिस ने आकाश पर लगाए। उसने चोरी नहीं की थी। न चोरी का सामान बेचता था।
दक्षिण थाना पुलिस के अपने अधिकारियों को खुश करने से लिए एक सच्चे आदमी की जेल भेज दिया गया। इससे वह बेहद आहत था। आनंद गौतम ने बताया कि दक्षिण पुलिस ने एक ही दिन में उस पर दो मुकदमा दर्ज कर दिए। एक मुकदमा अपराध संख्या 413/2024 व धारा 411 व 402 के साथ धारा 414 तमंचा लगाकर जेल भेज दिया। वहीं सीओ सिटी हिमांशु गौरव ने बताया कि आकाश का पुराना क्राइम रिकॉर्ड नहीं था। पहली बार ही जेल गया था।
घटना की टाइमलाइन
सुबह 4:00 बजे जिला कारागार में बंदी की हालत बिगड़ी
सुबह 5:00 जेल प्रशासन ने उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा
सुबह 5:45 उपचार के दौरान बंदी की मौत
सुबह 7:00 मृतक के परिजन को जेल प्रशासन ने दी सूचना
सुबह 10:00 से पोस्टमार्टम गृह पहुंचे परिजन
दोपहर 12:00 राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों ने पीएम हाउस में डाला डेरा
दोपहर 1:30 नगर विधायक मनीष असीजा पहुंचे पोस्टमार्टम गृह
दोपहर 2:00 बजे से परिजन के साथ भीम आर्मी व राजनीतिक पार्टियों ने पोस्टमार्टम गृह पर दिया धरना
सरकारी शाम 5:00 बजे पैनल टीम द्वारा कराया गया शव का पोस्टमार्टम
शाम 6:00 सरकारी एंबुलेंस से पीड़ित के घर भेजा गया था मृतक का शव
शाम 7:00 एंबुलेंस रोककर हिमायूंपुर चौराहे पर लगाया गया था जाम
शाम 7:30 पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे मौके पर
शाम 7:45 बजे जुटने लगी थी समर्थकों की भीड़
रात 8:00 भड़क उठी थी हिंसा किया था पथराव
रात 8:05 बजे उल्टे पांव दौड़ पड़ी थी पुलिस
रात 8.07 मिनट से 8:32 तक पथराव व फायरिंग
रात 8:45 पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे एसपी सिटी
रात 8:50 बजे दंगाइयों पर पुलिस ने बरसाई थी लाठियां
रात 8:55 बजे मौके पर पहुंचे थे प्रशासनिक अधिकारी
रात 9:30 तक थम गया हिंसा का माहौल
20 जून की रात में बंदी आकाश की तबीयत बिगड़ गई थी। एनजायटी की समस्या से वह परेशान था। चिकित्सकों से परीक्षण कराया गया था। उस समय आराम मिल गया था। 21 जून सुबह पांच बजे एकाएक तबीयत पुन: खराब होने पर सरकारी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।– एके सिंह, जेल अधीक्षक