बेखौफ अपराधी! आईजी बंगले के सामने अपहरण ?
बेखौफ अपराधी! आईजी बंगले के सामने लड़की को पीटा, फिर किडनैप करके ले गया
उज्जैन के माधव नगर क्षेत्र की रहने वाली 23 साल की युवती विक्रम विश्वविद्यालय से परीक्षा देकर घर की और जा रही थी. तभी उसे आईजी बंगले के सामने शुभम उर्फ आदर्श ने रोका, उसके साथ विवाद किया और बाद में मारपीट करते हुए उसे गाड़ी में जबरदस्ती बैठा लिया और अपहरण कर वहां से गायब हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उज्जैन में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गई हैं. यहां कभी रेलवे स्टेशन पर वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म होता है तो कभी काम दिलाने के नाम पर आदिवासी महिला को दुष्कर्म का शिकार बनाया जाता है. अब उज्जैन रेंज के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी के घर के सामने ही एक युवक ने एक युवती का रास्ता रोका उसके साथ विवाद किया और जब फिर भी युवती ने उसकी बात नहीं मानी तो जबरदस्ती युवती को गाड़ी में बिठाया और अपहरण कर वहां से ले गया.
आरोपी के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लड़की के अपहरण का खुलासा उस समय हुआ जब दोपहर तक युवती घर नहीं पहुंची, तब उसकी बहन ने थाना माधव नगर पहुंचकर युवती के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी. इस सूचना के बाद पुलिस ने भी जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि आईजी बंगले के सामने ही अपहरण की यह घटना घटी थी. माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि आईजी बंगले के सामने हुई अपहरण की इस घटना में धारा 365, 341 के तहत मामला दर्ज करते हुए तुरंत कार्यवाही की गई और आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिससे आरोपी की पहचान तो हो गई है लेकिन अभी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. फिलहाल, पुलिस ने उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवती और शुभम पिछले 6 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. कुछ दिनों पहले ही युवती के परिजनों को उनके प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला था. इसके बाद से ही युवती के अकेले घर से निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उसके हर आने जाने वाली जगह पर उसकी चौकसी की जा रही थी. सोर्स बताते हैं कि शुभम के परिवार वालों ने इस शादी के लिए अपनी ओर से एक प्रस्ताव भी भेजा था लेकिन उसे युवती के परिजनों ने मानने से इनकार कर दिया था. हो सकता है इसी से नाराज होकर शुभम ने युवती का अपहरण करने जैसे अपराध को अंजाम दिया हो. अपहरण के पहले युवती और शुभम के बीच काफी देर तक सड़क पर विवाद भी होता रहा. शुभम जैसे-तैसे युवती को अपने साथ ले जाना चाहता था लेकिन जब कई प्रयासों के बावजूद वह नहीं मानी तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई और बाद में शुभम उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गया.
………………..
युवती के अपहरण का फुटेज सामने आया:शुक्रवार को परीक्षा देने गई छात्रा को जबरन कार में बैठाकर ले गया था युवक
उज्जैन में शुक्रवार को एमसीए की परीक्षा देने गई 23 वर्षीय छात्रा का अपहरण हो गया था। पुलिस ने सीसीटीवी चेक किये लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। घटना में युवती के साथ रही उसकी बहन ने आरोपी को पहचान लिया है और उसने आरोपी आदर्श उर्फ़ शुभम द्वारा घटना करना बताया है। पुलिस ने कहा दोनों एक दूसरे को 6 वर्ष से जानते थे। युवक की तलाश की जा रही है।
अपहृत युवती की छोटी बहन ने माधव नगर थाने में अपहरण की एफआइआर दर्ज कराई है। प्रभा ने बताया कि शुक्रवार को मेरी बड़ी बहन प्रिति पाटीदार का M.C.A. 06 सेमेस्टर की परीक्षा विक्रम विश्वविद्यालय केम्पस देवास रोड़ में थी। बड़ी बहन प्रिति स्कुटी जुपिटर क्र. MP-13-FN-6766 से मुझे साथ लेकर परीक्षा देने विक्रम विश्वविद्यालय में गये थे। प्रिति दीदी की परीक्षा खत्म होने के बाद हम दोनो स्कुटी से दोपहर करीब 12.30 बजे घर लौट रहे थे, स्कुटी प्रिति दीदी चला रही थी, हम जैसे ही आई.जी. आफिस के सामने, सलुजा नर्सिंग होम के पास पहुंचे की हमारे पीछे से एक सिल्वर रंग की मारुती इक्को कार ओवरटेक करते हुये हमारी स्कुटी के सामने आकर खड़ी हो गई और उसमें से आदर्श उर्फ शुभम नायक बाहर उतरा और हमारी स्कुटी गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो गया तथा हमारी स्कुटी रुकवा दी व प्रिति दीदी को गाड़ी पर से उतारकर जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। मैंने शुभम को पकड़ा तो शुभम ने मेरा हाथ पकड़कर धक्का देकर गिरा दिया और शुभम प्रिति को गाड़ी MP-09-CJ-8447 में बैठाकर अपहरण करके भाग गया।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है शुरुआत में पता चला की युवक और युवती करीब 6 वर्षो से एक दूसरे को जानते थे, युवक के माता पिता और भाई से बात कर तलाश कर रहे है।