आगरा में 39 बिल्डर्स पर 128 करोड़ रुपए बकाया !
आगरा में 39 बिल्डर्स पर 128 करोड़ रुपए बकाया
कमिश्नर ने दिए वसूली के निर्देश, एडीए अभियान चलाकर वसूलेगा रकम
आगरा डेवलपमेंट अथॉरिटी (एडीए) को कमिश्नर ने 39 बिल्डर्स से 128 करोड़ रुपए वसूलने के निर्देश दिए हैं। इन बिल्डर्स पर यह रकम बकाया है। तीन हफ्ते में बकाया राशि वसूलनी है। आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
आरटीआई एक्टिविस्ट रवि गांधी ने 39 बिल्डर्स पर 128 करोड़ 67 लाख 74 हजार 173 रुपए बकाया होने की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि एडीए इन बिल्डर्स से बकाया रकम वसूल नहीं कर रही है। इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने निर्देश जारी किए हैं।
कमिश्नर ने कहा है कि अभियान चलाकर तीन हफ्ते में रकम वसूली जाए। जो बिल्डर रकम जमा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए। अगली बोर्ड बैठक में जानकारी दी जाए कि कितनी धनराशि वसूली गई और कितनी धनराशि शेष रह गई है।
कई बार भेजा पत्र
रवि गांधी का कहना है कि उन्होंने कार्यवाही के लिए कई बार पत्र भेजा था। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने 5 जून को फिर से मुख्य सचिव, कमिश्नर, एडीए वीसी, एडीए सचिव को पत्र भेजा। रवि गांधी ने आरोप लगाए हैं कि अधिकारियों ने बिल्डरों से महीनेदारी बांध रखी है। इसलिए उन पर कार्यवाही नहीं की जाती है। फाइलें भी गायब कर दी गई हैं।