एमपी के 302 नगरीय निकायों ने नहीं भरे बिजली बिल ?
MP News: एमपी के 302 नगरीय निकायों ने नहीं भरे बिजली बिल, कंपनी ने थमा दिया नोटिस, कुल 39 करोड़ 93 लाख बकाया

इन कंपनियों का बिल बकाया
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPEB) के जोन में आने वाले 83 निकायों ने 14 करोड़ 95 लाख 23 हजार 931 रुपए का बिजली बिल जमा नहीं किया है. मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के जोन वाले 113 नगरीय निकायों ने 7 करोड़ 80 लाख 19 हजार 892 रुपए के बिजली बिल जमा नहीं किए हैं.
वहीं मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के कार्यक्षेत्र में आने वाले 106 नगरीय निकायों ने 17 करोड़ 17 लाख 56 हजार 177 रुपए के बिजली का बिल जमा नहीं किया है. इसी को लेकरअब इन तीनों कंपनियों ने इन निकायों और नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय को बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस थमाया है.
विंध्याचल कोषालय से हुआ था भुगतान
नोटिस मिलने के बाद उप संचालक वित्त नगरीय प्रशासन एवं विकास ने इन बिजली कंपनियों को पत्र लिखकर कहा है कि जून 2024 की क्षतिपूर्ति की राशि में से 39 करोड़ 93 लाख रुपए की राशि से इन बकाया बिलों का समायोजन करने को कहा है. इस राशि का भुगतान विंध्याचल कोषालय के माध्यम से किया गया है.
इन जिलों के निकायों पर है बकाया
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ये बड़े बकायादार इंदौर 7 करोड़ 47 लाख, खंडवा सवा करोड़, देवास 1 करोड़ 8 लाख हैं. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में ये सबसे बड़े बकायादार भोपाल 6 करोड़ 75 लाख, ग्वायिलर 1 करोड़ 71 लाख, शिवपुरी 1 करोड़ 12 लाख, मुरैना 58 लाख, 70 हजार, गुना में 3 लाख 36 हजार हैं.
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के ये बड़े बकायादार सागर 1 करोड़ 2 लाख 51 हजार 909, दमोह एक करोड़ 1 लाख 99 हजार 514, सिवनी 52 लाख 59 हजार 886, कटनी 41 लाख 20 हजार 535, सतना 40 लाख 74 हजार 321, छिंदवाड़ा 33 लाख 48 हजार 863ख् नरसिंहपुर 25 लाख 51 हजार 747 हैं.