इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत गिरी !

दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, छत गिरने से एक व्यक्ति की मौत, कई घायल, गाड़ियों को भारी नुकसान
Delhi IGI Airport Roof Falls: दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गईं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. मौके पर 3 दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं. हादसा होने के बाद शुरुआती समय में चार लोगों के घायल होने की खबर आई थी. अब घायलों का आंकड़ा बढ़ कर 6 हो गया है. वहीं, ताजा सूचना के मुताबिक, एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है.

फंसे हुए एक व्यक्ति को फायर डिपार्टमेंट ने निकाला

फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उन्हें कॉल पर सूचना मिली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई. सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. अभी तक तीन घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था लेकिन एक व्यक्ति फंसा हुआ था. उसे भी अब रेस्क्यू कर लिया गया है.

जबलपुर के एयरपोर्ट में भी हुआ ऐसा ही हादसा
जबलपुर का नया एयरपोर्ट शहर की पहली बारिश झेल नहीं सका. 450 करोड़ की लागत से बने डुमना एयरपोर्ट बीते में गुरुवार (27 जून) को टर्मिनल बिल्डिंग के ड्राप एंड गो एरिया में टेंसाइल रूफ फटने से पानी का सैलाब सा आ गया और एक कार चकनाचूर हो गई. इस घटना में आयकर विभाग के एक अधिकारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए.

शुक्रवार को दिल्ली की पहली झमाझम बारिश 

शुक्रवार को दिल्ली में मानसून की पहली भारी बारिश देखने को मिली. सुबह 4:30 से 5:00 बजे से ही झमाझम बरसात ने दिल्ली को सराबोर कर दिया. हालांकि, इसकी वजह से शहर में सुबह से ही जलभराव हो गया और ट्रैफिक की व्यवस्था बिगड़ गई. कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है और लोगों को पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा लग रहे हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *