34 सीटर बस में बैठी थी 60 सवारी !
34 सीटर बस में बैठी थी 60 सवारी …
14 सवारी बस की छत पर बैठाई थी, कलेक्टर ने कागज किया जब्त
भिंड से सेंबढ़ा जा रही एक सवारी बस में क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठा रखा था। यह बस को देख भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौ रोड पर रुकवाया। यह बस 34 सीटर थी। बस के अंदर और छत पर 60 सवारियां बैठी हुई थी, जिसमें छत पर 14 सवारियों को बैठा रखा था। यह दृश्य को देखकर भिंड कलेक्टर ने बस रूकवाई उसके कागजों को जब्त की जाने की कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक भिंड से मौ की ओर जारी बस क्रमांक एमपी 30ई 0156 सवारी से खचाखच भरी हुई थी। बस के अंदर के साथ छत पर भी बड़ी तादात में सवारियों को बैठा रखा था। यह देख कलेक्टर श्रीवास्तव ने अपनी बहन को रुकवाया और बस को रोकते हुए उसके कागजों को मांगा ओवरलोड पाए जाने पर बस स्टॉप के साथ नाराजगी या जाहिर की और बस के लाइसेंस समेत और कागजों को जप्त किया गया। यह पूरा केस जांच के लिए कलेक्टर ने आरटीओ स्वाति पाठक को सौंप दिया है।
बिना परमिट की दौड़ रही बसें
भिंड जिले में लहार रूट, अटेर रूट, इटावा रूट ग्वालियर रूट, मेहगांव रूट पर बिना परमिट की दौड़ रही है। इसके अलावा स्लीपर बसें जिले के हर रूट पर दौड़कर दूसरे प्रांत से सवारी लेकर पहुंच रही है। इन स्लीपर बसों में टूरिस्ट परमिट ले रखा है और यह नियमित रूट परमिट के आधार पर संचालित की जा रही हैं।
सीटों की संख्या बढ़ाई
भिंड जिले में बस संचालकों की दबंगई इस तरह बनी हुई है कि उन्होंने बस के अंदर सीटों की संख्या बढ़ा रखी है। 34 सीटर बस में 40 सीट लगा रखी हैं। यही हाल लगभग हर रूट की बस पर देखने को मिल रहा है। बस में बैठने वाली यात्रियों के पैर रखने तक के लिए सीटों के बीच गैप नहीं है।