अस्पताल, नर्सिंग होम में होने चाहिए योग्य कर्मी ?
अस्पताल, नर्सिंग होम में होने चाहिए योग्य कर्मी : डीएमसी
राजधानी में किडनी कांड के सामने आने के बाद दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार डीएमसी अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता और रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश त्यागी ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि अस्पतालों, नर्सिंग होम सहित दूसरे स्वास्थ्य सुविधाओं में योग्य कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर यदि कोई कमी पाई जाती है तो संस्थान दोषी माना जाएगा। डीएमसी के संज्ञान में आया है कि अयोग्य या कम योग्य चिकित्सा कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है जो कानून के मुताबिक गलत और दंडनीय है। डीएमसी ने सभी कर्मचारियों की जांच की बात की है। नोटिस में यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि मरीज को केवल योग्य व्यक्ति ही देखे। इन डॉक्टरों को अपने मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं में किसी भी कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम और नैदानिक प्रतिष्ठानों को अपने पास उपलब्ध सुविधाओं की जांच करनी होगी।