दिल्ली में खुलेआम हो रहा अपराध’:

‘दिल्ली में खुलेआम हो रहा अपराध’: अपराधियों में नहीं पुलिस का खौफ, पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी; आप का दावा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तीखा हमला बोला है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए दावा किया कि पिछले कई महीनों से दिल्ली के क्राइम वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Minister Saurabh Bhardwaj said There is no fear of police among criminals in Delhi
सौरभ भारद्वाज –

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तीखा हमला बोला है। आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। अपराधियों में दिल्ली पुलिस का खौफ नहीं है और वो खुलेआम सीसीटीवी कैमरे के सामने संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। 

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों को सुरक्षा देने के लिए सीसीटीवी लगाए हैं, लेकिन ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें निडर होकर गंभीर अपराध करते देखे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस व कानून-व्यवस्था केंद्र और उपराज्यपाल के अधीन आती है, लेकिन वो कोई काम नहीं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *