दिल्ली में खुलेआम हो रहा अपराध’:
‘दिल्ली में खुलेआम हो रहा अपराध’: अपराधियों में नहीं पुलिस का खौफ, पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी; आप का दावा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तीखा हमला बोला है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए दावा किया कि पिछले कई महीनों से दिल्ली के क्राइम वीडियो वायरल हो रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज –
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हो रहे अपराध को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर तीखा हमला बोला है। आप नेताओं का आरोप है कि दिल्ली की कानून-व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। अपराधियों में दिल्ली पुलिस का खौफ नहीं है और वो खुलेआम सीसीटीवी कैमरे के सामने संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने लोगों को सुरक्षा देने के लिए सीसीटीवी लगाए हैं, लेकिन ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें निडर होकर गंभीर अपराध करते देखे जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस व कानून-व्यवस्था केंद्र और उपराज्यपाल के अधीन आती है, लेकिन वो कोई काम नहीं कर रहे हैं।
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए दावा किया कि पिछले कई महीनों से दिल्ली के क्राइम वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें अपराधी बेखौफ दिख रहे हैं कि वो खुल्लम-खुल्ला सीसीटीवी कैमरे के सामने मर्डर जैसी वारदात करने में भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। दिल्ली में ये बातें लगभग आम हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के पुलिस थानों में पुलिस कर्मचारियों की भारी कमी है।