दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की अब नहीं चलेगी मनमानी..दिल्ली के सभी 1677 प्राइवेट स्कूलों की ऑडिट कराएगी !
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की अब नहीं चलेगी मनमानी, फीस को लेकर रेखा गुप्ता सरकार ने लिया ये फैसला
Delhi News: रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली के सभी 1677 प्राइवेट स्कूलों की ऑडिट कराएगी. एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम ऑडिट करेगी.

Delhi News: दिल्ली में स्कूलों को लेकर सियासत गर्म हो गई है. आम आदमी पार्टी के आरोप का रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री आशीष सूद ने पलटवार किया है. आशीष सूद ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता है की दिल्ली में किसी भी तरह का स्कूलों का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे, दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है.
दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों पर जारी सियासत के बीच रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली के सभी 1677 प्राइवेट स्कूलों की ऑडिट कराएगी. एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की टीम ऑडिट करेगी. 10 दिन में शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डेटा पोस्ट करेगी. दिल्ली सरकार की पिछले 10 वर्षों में किस स्कूल ने कितनी फीस बढ़ाई है.
वहीं स्कूलों की मनमानी पर अभिभावक सीधा दिल्ली सरकार से ddeact1@gmail.com मेल आईडी पर शिकायत भेज सकते हैं. जो भी स्कूल बच्चों का नाम कटेगा उस पर कार्रवाई होगी.
आशीष सूद ने कहा, हमारी पहली प्राथमिकता है की दिल्ली में किसी भी तरह का स्कूलों का व्यवसायीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे, दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, हम अपेक्षाओं के बोझ को लेकर सरकार चला रहे हैं और पूरी कैबिनेट काम कर रही है. पिछली सरकार क्या देकर गई उसकी जगह हम सब इस पर लगे हैं कि हम क्या करें. लेकिन बार बार आप बुलवाना चाहते हो तो हम क्या करें. शिक्षा मंत्री में पिछली सरकार के नेता क्या भ्रष्टाचार कर रहे थे. बेरोजगार नेताओं को कुछ कुछ करना है. रोज आप के नेता कुछ ऐसा करते हैं जिससे हम उनकी पोल खोल दें.
‘अच्छा करते तो जनता हराती नहीं’
आशीष सूद ने कहा कि कोई कंसिस्टेंसी नहीं है. पहले बोलते थे की सीबीआई बी टीम है और अब सीबीआई जांच के लिए बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मनीष सिसोदिया को चुनौती दे रहा हूं सबूत लेकर थाने जाएं और एफआईआर दर्ज करवाएं. मीडिया के सामने बेरोजगार नेता की तरह बर्ताव ना करें. अगर इतना अच्छा किया था तो दिल्ली की जानता हराती नहीं.
मंत्री आशीष सूद ने ये भी कहा कि दिल्ली में 1 हजार 677 स्कूल हैं, जिसमें 375 सरकारी जमीन पर हैं और इन्हें सरकार से अनुमति लेनी होती है. आज तक प्राइवेट लैंड पर स्कूल चलाने वालों के बारे में सुना है. हम पर आरोप लगा रहे हैं कि फीस बढ़ाने की साजिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, “बीजेपी जांच करवाइगी कि पहले कौन कौन रिश्वत लेता था. हम किसी भी तरह से अनैतिक बढ़ोतरी नहीं होने देंगे. स्कूल में 15 करोड़ का घपला किया और आप सरकार में 15 फीसदी बढ़ाने का मंजूर दे दिया. इसी तरह आतिशी के कार्यकाल में 13 प्रतिशत फीस इसी स्कूल में बढ़ी. एक को 15 करोड़ का घपला करने के बजाए फीस बढ़ाने की अनुमति दी.”
‘हर साल होनी चाहिए ऑडिट’
मंत्री सूद ने कहा, “2 प्राइवेट स्कूलों पर घपले का आरोप था लेकिन इसके बाद भी इन्होंने फीस बढ़ाई थी और आतिशी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. आज आतिशी ने कहा और मनीष सिसोदिया कह रहे थे कि सीएजी से ऑडिट करवाएंगे, लेकिन मनीष सिसोदिया ने 10 साल में केवल हर साल 75 स्कूल का ऑडिट करवाया जबकि दिल्ली एजुकेशन एक्ट के तहत हर साल ऑडिट होनी चाहिए.”