1,000 लो फ्लोर बसों के मामले में CBI के पास शिकायत पहुंचने पर AAP ने पूछा- बसें खरीदी नहीं तो करप्शन कहां हुआ?

1,000 लो फ्लोर बसों के मामले में CBI के पास शिकायत पहुंचने पर आम आदमी पार्टी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर जुबानी हमला बोला है.
DTC Bus News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1,000 लो फ्लोर बसों की खरीद पर आई शिकायत को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पास भेजने के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के फैसले पर आम आदमी पार्टी ने जुबानी हमला बोला है. ग्रेटर कैलाश से विधायक और AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने रविवार को एक प्रेस वार्ता में दिल्ली के  उपराज्यपाल लगभग रोज सुबह उठ कर अपनी ही दिल्ली सरकार के खिलाफ मीडिया में अखबारों में दे रहे हैं. ये कैसे उपराज्यपाल हैं जो रोज दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ निशाना साधते हैं.

लो फ्लोर बसों के मामले पर भारद्वाद ने कहा कि इस मामले में एक भी बस नही खरीदी गई, एक भी पेमेंट नही की गई।  LG कोई प्राइवेट आदमी नही है, वो सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति हैं. मैं AAPको ये कहने आया हूं आज कि इस मामले में सीबीआई जांच करवा लीजिए. हम नहीं, एलजी सीबीआई इंक्वायरी से भाग रहे हैं. AAP नेता ने दावा किया कि अपने ऊपर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों से बचने के लिए उपराज्यपाल ने ऐसे काम कर रहे हैं.

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के समय खादी अध्यक्ष रहे सक्सेना ने अपने पुराने नोटों को नए नोटों से बदला.  दूसरा आरोप खादी उद्योग में अपनी बेटी को काम दे दिया. इसकी जांच तक नही करवाई. AAP नेता ने आरोप लगाया कि करीब 4 हजार कारीगरों में से केवल 1 हजार को पैसे दिए गए वो भी कैश में.

इज्जत बचेगी नहीं – सौरभ भारद्वाज
आप नेता ने कहा- हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद भी आप वर्कर को कैश में पैसे दे रहे हैं ये सही कैसे है. आप अपनी बेटी को उच्च पद दे रहे हैं. नोटबंदी में गलत तरह से नए नोट हासिल कर रहे हैं. इनके जवाब तो आपको देने होंगे.

आप प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो सीना ठोक के कह रहे हैं कि कराओ इंक्वायरी , सीबीआई की , ED की किसी से भी करा लो. वहीं MCD सीटों को कम करने पर सवाल पर भारद्वाज ने कहा कि किसी पंडित ने बताया है 250 सीट करने हैं ? तमाम बाबूओं को लगा रखा है इस प्रक्रिया में, करोड़ों खर्च कर रहे हैं, ये सब इसलिए क्योंकि बीजेपी हार रही थी, कितनी भी इज्जत बचा लो , आप सोच रहे हैं थोड़ा और वक्त मिल जाएगा तो जीत जाओगे, ऐसा नहीं है आप पहले भी हार रहे थे और ऐसा करने के बाद भी हारोगे ही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *