पीलीभीत: किशोरी को गैंगरेप के बाद जिंदा जलाया, सपा ने कहा- ‘अपराध के आगे पुलिस नतमस्तक’

सपा ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि पीलीभीत में दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला को ज़िंदा जलाने की घटना, अत्यंत दुखद है. आखिर पुलिस प्रशासन बहन-बेटियों और महिलाओं से दुर्दांत अपराध की वारदातों के आगे कब तक नतमस्तक रहेगा?

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दो युवकों ने एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जिंदा जला दिया. इस वारदात में किशोरी करीब 80 फीसदी तक जल गई है. घटना के तीन दिन बाद शनिवार को अस्पताल में जब किशोरी को होश आया तो उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी. वहीं अब इस घटना पर सियासत शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए.

सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया कि पीलीभीत में दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला को ज़िंदा जलाने की घटना, अत्यंत दुखद है. आखिर पुलिस प्रशासन बहन-बेटियों और महिलाओं से दुर्दांत अपराध की वारदातों के आगे कब तक नतमस्तक रहेगा? इसके साथ ही ट्वीट में गंभीर रूप से घायल पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई और आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई है.

डीजल डालकर लगा दी आग

दरअसल पीलीभीत के माधोटांडा थाना क्षेत्र के एक गांव में सात सितंबर को 16 वर्षीय किशोरी के साथ दो युवकों ने पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसके उपर डीजल डालकर आग लगा दी. हैवानियत की इस वारदात में किशोरी करीब 80 फीसदी झुलस गई. जानकारी होने पर आनन-फानन में किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि तब तक परिजनों को गैंगरेप के बाद जलाने के मामले की जानकारी नहीं थी.

होश आने पर बयां किया दर्द

वहीं जब जिला अस्पताल में इलाज के तीसरे दिन शनिवार शाम को किशोरी को होश आया तो उसने परिजनों को घटना के बारे में बताया. मामले की जानकारी होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. फिलहाल परिजन माधोटांडा थाने में शिकायत करने की बात कह रहे हैं.

पुलिस को नहीं मिली तहरीर

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को इस मामले की तहरीर नहीं मिल पाई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले को संज्ञान लेकर मामले की जांच की जा रही है. वहीं किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *