नोएडा में अंतरिक्ष बिल्डर के खिलाफ जारी RC … 272 करोड़ का है बकाया, जीएस प्रमोटर्स पर FIR !

नोएडा प्राधिकरण ने दो बिल्डरों पर बड़ा एक्शन लिया है। अंतरिक्ष डेवलपर्स के खिलाफ बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी की गई वहीं जीएस प्रमोटर्स के खिलाफ सार्वजनिक सूचना संबंधित बोर्ड पर काली स्याही पोतने पर एफआईआर कराई जा रही है। ये निर्देश सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने दिए।
बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी
उन्होंने बताया कि अन्तरिक्ष डेवलपर्स एंड प्रमोटर्स प्रालि को जीएच-05ए सेक्टर-78 में 49918.95 वर्गमीटर जमीन आवंटित की गई। बिल्डर ने प्लाट लागत का पैसा प्राधिकरण में जमा नहीं कराया। इसके एवज में प्राधिकरण ने बिल्डर को कई बार नोटिस जारी किए। यही नहीं अमिताभ कांत की सिफारिश के तहत शासनादेश 21 दिसंबर 2023 को कोविड-19 के लिए जीरो पीरीयड का लाभ दिया गया।
ऐसे में बकाया की गणना कर बिल्डर को 25 प्रतिशत धनराशि जमा करने के लिए कहा गया। ये पैसा भी बिल्डर ने जमा नहीं किया। ऐसे में 28 फरवरी 2025 तक बिल्डर पर करीब 272.96 करोड़ का बकाया हो गया। प्राधिकरण ने भू राजस्व की तरह बकाया वसूली के लिए डीएम को पत्र लिखा है।
सार्वजनिक सूचना पर पोती स्याही
जीएस प्रमोटर्स प्रालि को ग्रुप हाउसिंग जीएच-1सी सेक्टर-78 में भूखंड का आवंटन किया गया। बिल्डर द्वारा अब तक प्राधिकरण का पैसा जमा नहीं किया गया। इसके एवज में प्राधिकरण ने बिल्डर सोसाइटी के बाहर 30 अप्रैल 2024 तक की बकाया जमा करने का सार्वजनिक सूचना का एक बोर्ड लगाया। स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि इस बोर्ड सार्वजनिक सूचना को काली स्याही से पोत दिया गया। ऐसे में प्राधिकरण ने बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।