एक किडनी निकलने के बाद शरीर में क्या होता है ?
एक किडनी निकलने के बाद शरीर में क्या होता है, डॉक्टरों ने बताया
जब किसी व्यक्ति की किडनी खराब हो जाती है और इसके काम करने की क्षमता खत्म होने लगती है तो किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है. इसमें एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर से किडनी निकालकर दूसरे व्यक्ति ( मरीज) के ट्रांसप्लांट कर दी जाती है, लेकिन जिस व्यक्ति की एक किडनी निकलती है उसका जीवन बाद में कैसे चलता है?

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नेफ्रोलॉजी विभाग में एचओडी प्रोफेसर डॉ हिमांशु वर्मा बताते हैं कि देश में किडनी की बीमारियों के मामले हर साल बढ़ रहे हैं. अब कम उम्र में भी लोग किडनी डिजीज का शिकार हो रहे हैं. पहले 50 साल की उम्र के बाद इस अंग में बीमारी होती थी. लेकिन अब 30 से 40 उम्र में किडनी डैमेज हो रही है. ऐसे में मरीज का ट्रांसप्लांट करना पड़ता है. जिसमें एक डोनर अपनी किडनी दान करता है. उसके शरीर में इस वजह से एक ही किडनी रह जाती है. ऐसे में कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है.
एक किडनी निकलने के बाद शरीर में क्या होता है?एक किडनी निकलने के बाद, दूसरी किडनी शरीर के सभी किडनी संबंधी कार्यों को संभालने की कोशिश करती है. एक किडनी सभी जरूरी फंक्शन करती भी है. कई ऐसे लोग भी हैं जो जन्म के साथ ही एक किडनी के साथ पैदा होते हैं. अगर व्यक्ति का खानपान और लाइफस्टाइल ठीक है तो उसको कोई खास परेशानी नहीं होती है, लेकिन अगर व्यक्ति अधिक नमक खाता है. उसकी डाइट में पोटेशिमय ज्यादा है और शराब का सेवन या नशा करता है तो उसको कई परेशानी हो सकती है.
हो सकती हैं ये परेशानियांएक किडनी निकलने के बाद, बीपी में बदलाव हो सकता है. शरीर में प्रोटीन की कमी हो सकती है. प्रोटीन की पूर्ति करने के लिए एक अच्छी डाइट लेना जरूरी है.एक किडनी निकलने के बाद, विटामिन और मिनरल की कमी हो सकती है. इनकी पूर्ति करने के लिए एक स्वस्थ आहार लेना जरूरी है. लोगों को सलाह है कि वह डॉक्टर की सलाह पर एक्सरसाइज करें. एक किडनी दान करने के बाद व्यक्ति को अपने शरीर की नियमित रूप से जांच करानी चाहिए. अगर कोई परेशानी दिख रही है तो डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज शुरू करा देना चाहिए.