झोलाछाप डॉक्टरों के 17 क्लीनिक तक ही पहुंचा स्वास्थ्य अमला ?

झोलाछाप डॉक्टरों के 17 क्लीनिक तक ही पहुंचा स्वास्थ्य अमला
1 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए शहर क्षेत्र के 13 क्लीनिक बंद कराए थे। वहीं आठ दिन पहले चार क्लीनिक पर कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बाद कार्रवाई अचानक बंद हो गई। यही वजह है कि शहर के गली-मोहल्लों में अवैध तरीके से संचालित दवाखाना पर झोलाछाप इलाज करते नजर आ रहे हैं।v
झोलाछाप डॉक्टरों के 17 क्लीनिक तक ही पहुंचा स्वास्थ्य अमला………..
  1. लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त के आदेश की अनदेखी
  2. दो दिन ही आदेश के नाम पर कार्रवाई कर विभाग ने निभाई औपचारिकता
  3. झोलाछाप डाक्टरों ने फिर से शुरू किए क्लीनिक, देखने लगे मरीज

ग्वालियर। झोलाछापों के क्लिनिक पर कार्रवाई के नाम पर अफसरों ने दो दिन कार्रवाई कर औपचारिकता पूरी कर ली, लेकिन अवैध दुकानें अब भी चल रही हैं जिन पर अब अफसरों का ध्यान नहीं है। विभाग लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के आदेश की अनदेखी कर रहा है। बगैर डिग्री के ही ये लोग इंजेक्शन से लेकर बोटल चढ़ाते हुए लोगों से फीस वसूलने में लगे हैं।

ज्ञात रहे 11 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुए शहर क्षेत्र के 13 क्लीनिक बंद कराए थे। वहीं आठ दिन पहले चार क्लीनिक पर कार्रवाई की थी, लेकिन इसके बाद कार्रवाई अचानक बंद हो गई।

यही वजह है कि शहर के गली-मोहल्लों में अवैध तरीके से संचालित दवाखाना पर झोलाछाप इलाज करते नजर आ रहे हैं। जबकि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त के निर्देश है कि बिना पंजीयन चल रहे क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई करें। इस आदेश के आने के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला कार्रवाई करने उतरा, लेकिन दो कार्रवाई के बाद अभियान को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

बगैर डिग्री के इलाज करने वाले झोलाछाप मरीजों से ज्यादा फीस वसूलने के चक्कर में बगैर जांच के ही बोटल चढ़ाने लगे हैं। सीएमएचओ डा. आरके राजौरिया के मुताबिक बिना पंजीयन संचालित झोलाछापों के क्लीनिक को बंद कराने का अभियान चल रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई भी कर रही हैं।

दो फीडरों पर आज गुल रहेगी बिजली

नगर संभाग उत्तर और केंद्रीय के दो फीडरों पर सोमवार को बिजली गुल रहेगी। निर्माण कार्य करने के लिए कंपनी ने शटडाउन लिया है। नगर संभाग उत्तर के संजय नगर फीडर पर सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। इससे गदाईपुरा क्षेत्र, संजय नगर, श्रीकृष्ण नगर, गोपाल नगर क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। वहीं नगर संभाग केंद्रीय के कटोरा ताल फीडर पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहेगी। जिससे यादव कालोनी, ओफो की बगिया, रानीपुरा, सनातन धर्म रोड, ललितपुर कालोनी क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *