50 से 60 रुपये में बच्चों की जिंदगी से खेल रहे स्वीमिंग पूल संचालक
50 से 60 रुपये में बच्चों की जिंदगी से खेल रहे स्वीमिंग पूल संचालक
यमुना नदी के डूब क्षेत्र के ज्यादातर फार्म हाउस में बने हैं अवैध स्वीमिंग पूल
किसी भी स्वीमिंग पूल पर नहीं है लाइफगार्ड, हो रहीं काॅमर्शियल गतिविधियां
ग्रेटर नोएडा। यमुना नदी के डूब क्षेत्र में अवैध स्वीमिंग पूल चल रहे हैं। किसी पर भी लाइफगार्ड तैनात नहीं है फिर भी वहां कॉमर्शियल गतिविधियां हो रही हैं। 50 से 60 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से फीस लेकर बच्चों को स्वीमिंग करा रहे हैं। खेल विभाग भी लापरवाही बरत रहा है। सील करने की जगह स्वीमिंग पूल पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। ऐसे में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
यमुना नदी के डूब क्षेत्र में बड़ी संख्या में फार्म हाउस बने हैं। जहां पर स्वीमिंग पूल भी संचालित हैं, लेकिन उनका पंजीकरण नहीं कराया गया है। सरकार की रोक के कारण खेल विभाग में उनका पंजीकरण हो भी नहीं सकता। ऐसे में सभी स्वीमिंग पूल अवैध चल रहे हैं। बुधवार को खेल विभाग की जांच में भी इसका खुलासा हुआ। विभाग ने जुर्माना लगाकर इतिश्री कर ली, लेकिन स्वीमिंग पूल को सील नहीं किया गया, जबकि वहां पर कॉमर्शियल गतिविधियां चल रही हैं। 50 से 60 रुपये स्वीमिंग फीस ली जा रही है, जो एक घंटे की होती है। ज्यादातर स्वीमिंग पूल की गहराई 5 से 7 फीट की हैं। वहां पर लाइफगार्ड भी तैनात नहीं हैं, ऐसे में किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
————
डूब क्षेत्र में स्वीमिंग पूल का संचालन नहीं हो सकता है, लेकिन वहां स्वीमिंग पूल बनाकर कॉमर्शियल गतिविधियां की जा रही हैं। 50-60 रुपये में बच्चाें की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिली है। अवैध पूल को सील किया जाएगा। –अनीता नागर, उप जिला क्रीडा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर