JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने 9 लोगों को जारी किया नोटिस, पुछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली: जेएनयू (JNU) हिंसा  मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एसआईटी ने जिन 9 लोगों को फोटो मीडिया में जारी किया था उन्हें अब नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक छात्रों से सोमवार से पूछताछ शुरू की जाएगी. सबको अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.  पुलिस ने जिन लड़कियों को नोटिस दिया उनसे बोला गया है की आप खुद पूछताछ का समय ओर जगह बताए जिससे की तय समय पर दिल्ली पुलिस की महिला अफसर आपसे पूछताछ कर सके.

बता दें जेएनयू परिसर में हिंसा भड़कने के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को नौ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं. पुलिस का कहना है कि इन संदिग्धों में जेएनयूएसयू की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं. पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने हिंसक घटना के कई वीडियो से प्राप्त फुटेज का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धों की पहचान की है.

जेएनयू में रविवार को नकाबपोशों द्वारा किए गए हमले में 30 से अधिक छात्रों और प्रोफेसरों को चोटें आईं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *