ग्वालियर में 23 दिन में 46 चोरियां ?

23 दिन में 46 चोरियां:निशाने पर ऐसे इलाके जहां रात्रि गश्त कम, कैमरे भी नहीं

46 में से एक दर्जन वारदातें भी नहीं खुलीं

शहर एक बार फिर चोरों के निशाने पर है। पिछले 23 दिनों (1 से 23 अगस्त) में 46 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा महाराजपुरा क्षेत्र में घरों के ताले टूटे। 46 में अकेले 11 चोरी सिर्फ महाराजपुरा क्षेत्र में हुईं। इनमें 17 अगस्त की रात एक साथ हुईं तीन चोरियां भी शामिल हैं। पिछले 23 दिनों के ट्रेंड से पता चलता है कि चोरों निशाने पर ऐसे इलाके हैं, जो काफी अंदर की तरफ हैं।

यहां रात्रि गश्त की टीम न के बराबर ही पहुंचती हैं। दूसरा, इन इलाकों में बने घरों के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी न के बराबर लगे हैं। इसका फायदा भी चोर उठा रहे हैं। फुटेज न मिल पाने से चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यही वजह है कि 46 में बमुश्किल आधा दर्जन ही चोरियों का खुलासा हो सका है। पिछले दिनों हुई क्राइम मीटिंग में एसपी ने चोरी के मामले ट्रेस करने पर खास जोर दिया था। ट्रेस रेशियो कम होने पर आला अधिकारी भी नाराजगी जता चुके हैं। फिर भी मामले ट्रेस करने में ज्यादा तेजी आती दिखाई नहीं दी है।

अब तक इन मामलों का नहीं हुआ खुलासा

  1. पॉश इलाके माधव नगर में व्यापारी मनीष गुप्ता के घर से 22 मई को दिन दहाड़े 22 लाख रुपए की चोरी हुई थी। उस समय परिवार श्रीनाथजी गया हुआ था। चोर 6 लाख की नकदी सहित जेवर ले गए थे। करीब 2 महीने बाद भी इस चोरी का खुलासा नहीं हो सका है जबकि पुलिस को चोरों के फुटेज भी मिले थे।
  2. आदित्यपुरम में 17 अगस्त की रात धर्मेंद्र तोमर के घर से चोर सोने-चांदी के जेवर और 40 कारतूस सहित 3 मिट्‌टी की गुल्लक फोड़कर नकदी ले गए थे। इस रात चोरों ने तीन घरों में एक साथ वारदात को अंजाम दिया था। इन तीनों का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।

चोरी के केस में रकम कम लिख रही पुलिस
चोरी के मामले ट्रेस करने में पीछे पुलिस एफआईआर में चोरी की रकम भी कम लिख रही है। एफआईआर के मुताबिक इन 46 चोरी सिर्फ 20.15 लाख का माल चोरी हुआ है। जबकि हकीकत इसके उलट है। बड़ी चोरियों में भी पुलिस ने रकम बमुश्किल 1.37 लाख से 2.15 लाख ही दिखाई।

चोरों के निशाने पर शहर के ये प्रमुख इलाके
चोरों ने अंदर घुसे इलाकों को निशाने पर लिया है। महाराजपुरा क्षेत्र में ऐसी कॉलोनी अधिक हैं। इसी तरह विवि थाना क्षेत्र में भी चोरी की 5 वारदातें हुईं। इनमें सभी अंदर के इलाके हैं। इसी तरह माधौगंज में 4, बहोड़ापुर में 4, थाटीपुर में 4 चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इसी तरह झांसी रोड, गोला का मंदिर, पुरानी छावी, हजीरा, मुरार में दो-दो चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।

वीआईपी ड्यूटी का फायदा उठा रहे चोर
पिछले एक सप्ताह से पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त है। अब रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों में जुट गई है। पुलिस की व्यस्तता का फायदा भी चोर जमकर उठा रहे हैं। एक दिन पहले ही पिछले 24 घंटे में शहर में पांच चोरी की वारदातें दर्ज हुई थीं। अभी पुलिस का पूरा ध्यान कॉन्क्लेव पर है। इसमें आने वाले वीआईपी की सुरक्षा को लेकर तैयारी की जा रही है। ऐसे में चोरी रोकना भी बड़ी चुनौती है।

चोर पकड़े, ज्यादा चोरी नहीं खुलीं
पुरानी छावनी पुलिस दो चोरों को पकड़ चुकी है। इनसे ज्यादा चोरी के खुलासे नहीं हुए। 16 अगस्त को माधौगंज में आकाश जाटव और कपिल जाटव की गिरफ्तारी हुई थी। इन दोनों से भी ज्यादा कुछ पता नहीं चल सका। इससे पहले हजीरा पुलिस ने एक चोर पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया जा चुका है। ऐसे ही अन्य मामलों में चोरों से पुलिस ज्यादा नहीं उगलवा पा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *