सड़क के साथ नंही लग पाई थी …!
23 लाख रुपए से डिवाइडर पर लगाई जा रही रैलिंग, दो सप्ताह में होगी पूरी …
शहर के इंदिरा गांधी चौराहा से सुभाष तिराहा तक बने डिवाइडर पर रैलिंग लगाए जाने का कार्य शुरु हो गया है। 23 लाख रुपए की लागत से यह रैलिंग लगाई जा रही है। नगरपालिका के अधिकारियों के अनुसार दो सप्ताह में रैलिंग पूरी तरह से लगकर तैयार हो जाएगी। इसके बाद इस पर पेंट किया जाएगा।
बता दें कि शहर के इंदिरा गांधी चौराहा से सुभाष तिराहा तक नई डामर सड़क के साथ डिवाइडर बनाया गया था। इस डिवाइड पर रैलिंग लगाई जाना थी। जो कि सड़क बनाने वाले ठेकेदार को लगाना थी। लेकिन वह रैलिंग लग नहीं पा रही थी। ऐसे में नगरपालिका ने खुद ही रेलिंग लगवाने का निर्णय लिया।
करीब 1800 मीटर लंबे इस डिवाइडर पर लोहे की रैलिंग लगाने के लिए नगर पालिका ने उसका निर्माण शुरू कर दिया है। पिछले 15 दिनों से टुकड़ों बन रही रेलिंग को डिवाइडर पर लगाकर बेल्ट किया जा रहा है। नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री हरीश शाक्य के अनुसार दो सप्ताह में रैलिंग लगाए जाने का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद रैलिंग पर डिवाइडर पर कलर किया जाएगा, जिससे इस रोड की सुंदरता ओर बढ़ जाएगी।