Chunav in MP 2022- 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी आदर्श आचार संहिता, राजनीतिक दलों के लिए यह रहेंगी पाबंदियां

– कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए संहिता का पालन कराने के निर्देश

– नए काम बंद, पुरानों पर रोक नहीं

ग्वालियर … त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 15 जुलाई तक आदर्श आचार संहिता लगाई गई है। आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही अब नए कामों की स्वीकृति बंद हो गई है, जबकि पहले से स्वीकृत काम जारी रहेंगे। आम जन से जुड़े सामान्य प्रशासनिक कामों को पहले की तरह ही सुचारू रखा जाएगा। इसके अलावा सत्ता या विपक्ष के नेताओं को प्रोटोकॉल के हिसाब से ही सुविधाएं मिलेंगी।

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए शनिवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रशासन के लिए जारी दिशा निर्देशों को बताया गया।

राजनीतिक दलों के लिए यह रहेंगी पाबंदियां

: सत्ता या विपक्ष का कोई भी नेता या जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल के अलावा कोई अन्य शासकीय सुविधा नहीं ले सकेगा।

: प्रचार के लिए सभाओं के आयोजन से पहले आवेदन करके अनुमति लेनी पड़ेगी।

: जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच द्वारा किए जाने वाले खर्च पर प्रशासन की नजर रहेगी।

: भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण पर आचार संहिता हटने तक पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

: ग्रामीण क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर,बैनर आदि को ढंका जाएगा।

: शासकीय कार्यक्रमों में नेताओं की मौजूदगी नहीं होगी।

अधिकारियों के लिए यह हैं पाबंदियां

– सभी अधिकारी और कर्मचारियों के अवकाश बगैर अनुमति स्वीकृत नहीं होंगे।

– कोई भी अधिकारी किसी राजनेता के यहां व्यक्तिगत तौर पर नहीं जा सकेगा।

– आम जन की समस्याओं का निराकरण करने के लिए कार्यालय में आवेदन लेना जारी रहेगा।

इन कामों की रहेगी छूट
: पहले से स्वीकृत सरकारी निर्माण कार्यों का काम जारी रहेगा।

: नए कामों की स्वीकृति अब रुक जाएगी।

: आम जनता से जुड़े प्रशासनिक कामों को पहले की सुचारु रखा जाएगा।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण को निकली टीमें देख रहीं व्यवस्थाएं।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य और ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के साथ ही ग्वालियर के मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है।

बीते तीन दिन से घूम रहीं टीमों ने अभी तक चारों जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के केन्द्रों की लिस्ट भी तैयार की है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने संवेदनशील और अति संवेदनशील केन्द्रों की सूची तैयार करने का काम किया है। इस पूरी सूची को एडीएम कार्यालय में इकजाई करके निर्देश जारी किए जाएंगे।

यह की जाएंगीं व्यवस्थाएं
: प्रत्येक मतदान केन्द्र पर छाया और पेयजल की व्यवस्था होगी।

: मतदान केन्द्र में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था कराई जाएगी।

: मतदाताओं के लिए प्रतीक्षा परिसर तैयार किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *