पूरी दिल्ली में जलभराव पर नहीं बदले हालात, छात्र झेल रहे हादसे का दंश ! कोचिंग खुलेगी या रहेगी बंद…
राजेंद्र नगर हादसे को एक माह: पूरी दिल्ली में जलभराव पर नहीं बदले हालात, छात्र झेल रहे हादसे का दंश
दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं। एक उस कार का मालिक है, जिसके दबाव से पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था।
आज से ठीक एक माह पहले 27 जुलाई शाम की बारिश कहर बनकर टूटी। ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। मुद्दा सड़क से संसद तक गूंजा। सरकारी एजेंसियां हरकत में आईं। फिर भी, अभी तक जमीनी हकीकत में ठोस बदलाव नहीं हुए हैं।
हल्की सी बारिश में ओल्ड राजेंद्र नगर समेत पूरी दिल्ली में जलजमाव आम रहता है। छात्रों पर भी दोहरी मार पड़ी है। कोचिंग पर ताला लगने व धरना-प्रदर्शन के बीच बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हुई ही, बेसमेंट की लाइब्रेरी बंद होने से दूसरी जगहों पर पढ़ाई के लिए दोगुना ज्यादा शुल्क देना पड़ रहा है।
उधर, हादसे के बाद पुलिस जांच पर सवाल उठे। हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस को फटकार लगाते हुए जांच का जिम्मा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया। इससे पहले पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक समेत सात की गिरफ्तारी की थी। इसमें से एक को जमानत मिल गई है। जबकि कोचिंग को चलाने या बंद करने फैसला 28 अगस्त को होगा। हादसे के एक महीने के बाद की जमीनी हकीकत बयां करती अमर उजाला की विशेष रिपोर्ट….
ओल्ड राजेंद्र नगर में जल भराव की समस्या अभी भी आम
ओल्ड राजेंद्र नगर में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। एमसीडी के इंतजाम स्थायी समाधान नहीं निकल सके हैं। हल्की सी बारिश में सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। जबकि हादसे के बाद एमसीडी ने दावा था कि इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। इसके लिए एमसीडी ने सड़क से अतिक्रमण हटाने, नालों की सफाई और पुरानी पाइप लाइन को उखाड़कर नई पाइपलाइन डाली। एक तो नई पाइपलाइन का कार्य अधूरा पड़ा है। वहीं, इससे ठीक से पानी भी नहीं निकल पा रहा है।
एमसीडी की नाकामी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतियोगी छात्र नितिन ने बताया कि अभी तीन दिन पहले हुई बारिश में सड़क पर पानी जमा हो गया था। पानी निकालने के लिए एक पंप सेट तैनात कर रखा है। वह बारिश के दौरान जलभराव होनेे से रोक नहीं पाता है। जबकि पूर्व पार्षद राजेश भाटिया का कहना है कि केवल नालों की सफाई से समस्या का समाधान नहीं होगा। इलाके में जलभराव की समस्या जटिल है और इसके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। इस कड़ी में एक व्यापक योजना बनाने के साथ-साथ उस पर लगातार कार्य होना चाहिए।
Delhi Coaching Accident: कोचिंग खुलेगी या रहेगी बंद, फैसला 28 अगस्त को; सात लोगों को किया गया था गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं।
21 अगस्त को इसी मामले में अदालत ने एसयूवी चालक की घटना स्थल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने की मांग को लेकर दायर याचिका का निपटारा किया था। सीबीआई ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत गर्ग को बताया कि राव कोचिंग की डीवीआर, वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के पिंक बूथ का डीवीआर और राव कोचिंग के सामने मौजूद चहल अकादमी की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित कर ली गई है। इसके अलावा अदालत ने एसयूवी चालक मानुज कथूरिया के वाहन को छोड़ने की मांग वाली याचिका पर सीबीआई को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
घटना में सात लोगों को किया था गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उनमें बिल्डिंग मालिक के बेटे समेत चार रिश्तेदार हैं। एक उस कार का मालिक है, जिसके दबाव से पानी बिल्डिंग के अंदर घुस गया था।