प्रेग्नेंट होने का सबसे अच्छा समय !
पीरियड्स के दौरान संबंध बनाने पर कितने रहते हैं प्रेग्नेंसी के चांस? ये रहा जवाब
अक्सर महिलाओं का सवाल रहता है कि क्या पीरियड्स के दौरान शारीरिक संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हो सकते हैं, आइए आपको बताते हैं कि क्या यह सच है और कब पीरियड्स के दौरान प्रेगनेंसी के चांसेस बढ़ सकते हैं.
इसको लेकर कई तरह के मिथक सामने आ चुके हैं, लेकिन चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पीरियड्स के दौरान सेक्सुअल रिलेशन (Sexual relation) बनाने से क्या वाकई प्रेग्नेंट होने के चांसेस होते हैं या नहीं.
पीरियड्स में सेक्सुअल रिलेशन बनाने से क्या होता है
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, पीरियड्स के शुरुआती 2 दिन में प्रेग्नेंट होने की संभावना शून्य होती है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाते हैं गर्भधारण की संभावना भी बढ़ती जाती है. पीरियड साइकिल के 13 दिन बाद गर्भधारण यानी कि प्रेग्नेंट होने की संभावना 9% होती है.
अगर आपका पीरियड साइकिल 28 दिनों का है तो 12वें या 14वें दिन ओवुलेशन करने से प्रेग्नेंट होने के चांसेस सबसे ज्यादा होते हैं. लेकिन अगर आप अपने पीरियड्स के पांचवें या छठवें दिन भी सेक्सुअल रिलेशन बनाते हैं तो यह शुक्राणु 11वें दिन तक जीवित रह सकते हैं, जिससे गर्भधारण की संभावना भी बढ़ती है.
पीरियड्स के दौरान सेक्सुअल रिलेशन बनाने से क्या होगा
अगर आप पीरियड्स के दौरान शारीरिक संबंध बनाने में कंफर्टेबल है, तो इससे मासिक धर्म के दौरान होने वाली ऐंठन को कम किया जा सकता है.
इतना ही नहीं इस दौरान प्रेग्नेंट होने के चांसेस भी सबसे ज्यादा कम होते हैं. हालांकि, पीरियड्स के दौरान सेक्सुअल रिलेशन बनाना थोड़ा अनकंफर्टेबल हो सकता है. इतना ही नहीं अगर कोई भी महिला और पुरुष कंसीव करना चाहते हैं तो इसके लिए खड़े होकर, बैठकर या महिला को पुरुष के ऊपर होकर सेक्सुअल रिलेशन बनाने की पोजीशन को अवॉइड करना होगा, क्योंकि इन पोजीशन में स्पर्म और एग मिलने में मुश्किल होते हैं.
isclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.