गृह मंत्री, बधाई! बेटा नेता नहीं बना, लेकिन नेताओं से ज्यादा पावरफुल बन गया ?

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर ममता का पोस्ट
लिखा- गृह मंत्री, बधाई! बेटा नेता नहीं बना, लेकिन नेताओं से ज्यादा पावरफुल बन गया

अमत शाह के बेटे जय शाह 27 अगस्त को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए थे। - Dainik Bhaskar

अमत शाह के बेटे जय शाह 27 अगस्त को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए थे।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गृह मंत्री अमित शाह को उनके बेटे जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने गुरुवार (29 अगस्त) को X पर एक पोस्ट में लिखा, “गृह मंत्री, बधाई! आपका बेटा नेता नहीं बना, लेकिन ICC चेयरमैन बन गया है।”

ममता बनर्जी ने आगे लिखा, “ICC चेयरमैन का पद ज्यादातर नेताओं के पद से कहीं ज्यादा प्रभावशाली है। आपका बेटा सच में बहुत पावरफुल बन गया है। मैं उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए आपको बधाई देती हूं।”

असम CM बोले- यह पद भतीजे-बेटे को पार्टी सौंपने से अलग

ममता के पोस्ट पर असम CM ने कहा कि ICC चेयरमैन का पद निर्वाचित होता है।
ममता के पोस्ट पर असम CM ने कहा कि ICC चेयरमैन का पद निर्वाचित होता है।

ममता के इस पोस्ट पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रिएक्ट किया। उन्होंने X पर बंगाल CM का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “दीदी, ICC चेयरमैन एक निर्वाचित पद है। यह किसी संगठन का कंट्रोल अपने भतीजे या बेटे को सौंपने से अलग है। हमें गर्व होना चाहिए कि जय शाह के साथ, 5 भारतीयों को ग्लोबल क्रिकेट का नेतृत्व करने का सम्मान मिला है।”

TMC सांसद बोले- दलाल का निर्वाचित शब्द इस्तेमाल करना ठीक नहीं
TMC के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने हिमंत बिस्वा की टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उस इंसान का ‘निर्वाचित’ शब्द इस्तेमाल करना सही नहीं है जो महाराष्ट्र या झारखंड में राज्य सरकारों को गिराए जाने के लिए ‘दलाल’ की तरह काम करता है।

गोखले ने X पर लिखा, “हिमंत बिस्वा सरमा जी, महाराष्ट्र या झारखंड में राज्य सरकारों को गिराए जाने पर दलाल की तरह काम करने वाले व्यक्तित्व के हिसाब से “निर्वाचित” शब्द आपके लिए ठीक नहीं है।

बेशक, हम जानते हैं कि ICC चेयरमैन एक निर्वाचित पद है। हैंड सैनिटाइजर का ठेका नहीं है जिसे परिवार और दोस्तों को सौंप दिया जा सके। CM ममता ने सही कहा है कि नए ICC चीफ का पद बहुत शक्तिशाली है। वास्तव में, इतना शक्तिशाली कि आपके कद का एक CM भी उन्हें खुश करने के लिए बेताब है।”

जय शाह निर्विरोध ICC चेयरमैन चुने गए

जय शाह मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन चुने गए थे। शाह के खिलाफ किसी ने आवेदन नहीं किया था। ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और वे निर्विरोध चुन लिए गए। वे 1 दिसंबर को मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे।​​​​ न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। वह 2020 से इस पद पर थे।

जय शाह फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं। वे ICC के 5वें भारतीय चीफ होंगे। उनसे पहले 4 भारतीय ICC चीफ का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2010 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC प्रमुख रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *