कन्नौज की यह बेटी खूब लड़ी और खत्म कर दी नवाब की ‘नवाबी’

रेप, धमकी…पीछे पड़ी ‘दबंगों की फौज’, कन्नौज की यह बेटी खूब लड़ी और खत्म कर दी नवाब की ‘नवाबी’
कन्नौज की बहादुर बेटी ने हौसला दिखाया और दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह को उसके अंजाम तक पहुंचा दिया. हालांकि इतना करने के लिए उसे काफी मुश्किलों से जूझना पड़ा. उसे आरोपियों ने खूब प्रलोभन दिया, डराया और मौत की नींद सुलाने की धमकी भी दी, लेकिन वह सच्चाई के रास्ते पर डटी रही.

रेप, धमकी...पीछे पड़ी 'दबंगों की फौज', कन्नौज की यह बेटी खूब लड़ी और खत्म कर दी नवाब की 'नवाबी'

नवाब सिंह यादव

वह नवाब सिंह यादव नाम के दरिंदे की गिरफ्त में थी, यह दरिंदा उसे अपनी बाहों में जकड़कर लगातार नोंच खसोट रहा था. बावजूद इसके, इस बहादुर बेटी के हौसले नहीं टूटे. वह लगातार लड़ती रही. फिर दरिंदे के चंगुल से छूटते ही पुलिस को फोन कर दिया. इसके बाद भी दरिंदे और उसके लोगों ने उसे खूब डराया गया, धमकाया गया. किसी हाल में दरिंदे का नाम नहीं लेने का दबाव बनाया गया. यहां तक कि खुद उसकी अपनी बुआ ने उसे ऐसा नहीं करने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी. बावजूद इसके वह टस से मस नहीं हुई.

वारदात से पहले बुआ के साथ लखनऊ में थी पीड़िता

यह वारदात करीब 20 दिन पहले 12 अगस्त की है. पीड़िता ने पुलिस और कोर्ट में दिए बयान में कहा था कि 12 अगस्त की दोपहर वह अपनी बुआ के साथ लखनऊ में थी. उसी समय उसकी बुआ के पास दुष्कर्मी नवाब सिंह यादव का फोन आया. कॉलर की जगह नवाब का नाम देखकर उसकी बुआ उसके पास से उठकर थोड़ी दूर चली गई. नवाब सिंह ने बुआ को बुलाने के लिए फोन किया था, लेकिन उसकी बुआ यह कहकर उसके पास जाने से बचना चाहती थी कि उसकी भतीजी उसके साथ है. नवाब सिंह को पता चला कि भतीजी साथ में है तो उसने बुआ से उसकी उम्र पूछी. बुआ ने जब बताया कि 15 साल तो आरोपी नवाब ने सीधा आदेश किया कि तुरंत कन्नौज पहुंचो और अपनी भतीजी को लेकर आओ. यह सुनते ही उसकी बुआ के रंग उतर गए थे.

वारदात के वक्त नशे में धुत था आरोपी

आरोपी के कहने पर उसकी बुआ ने तत्काल कैब बुक किया और सीधा आरोपी के डिग्री कॉलेज पहुंची. पीड़ित बच्ची ने बताया कि यहां पहुंचने पर उसने देखा कि आरोपी नशे में धुत है. उसने बुआ को तो कमरे के बाहर खड़ा रहने को कह दिया, लेकिन उसे लेकर कमरे के अंदर चला गया. जहां उसने हैवानियत को अंजाम दिया. पीड़ित बच्ची ने वारदात के दौरान इस हैवान के चंगुल से छूटने की खूब कोशिश की, लेकिन असफल. वारदात के बाद जब आरोपी निढाल हो गया तो पीड़िता जख्मी हालत में कमरे से बाहर निकली, देखा कि उसकी बुआ वहीं दरवाजे के पास खड़ी है. उसे देखकर पीड़ता को घृणा हो गई.

मौके से अरेस्ट हुआ था नवाब सिंह यादव

उसने तुरंत 112 नंबर पर फोन कर दिया. इसके बाद पुलिस पहुंची तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी. उस समय भी आरोपी अर्द्धनग्न अवस्था में ही था. पुलिस ने उसी हाल में उसे हिरासत में ले लिया. बावजूद इसके पीड़िता की बुआ आरोपी को बचाने की कोशिश करती रही. पुलिस को मौके के हालात को देखकर ही घटना का अंदाजा हो गया था. ऐसे में तत्काल थाने से अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई और आरोपी व पीड़िता को मेडिकल के लिए ले जाया गया. इस दौरान भी पीड़िता की बुआ उसके साथ थी. रास्ते में भी उसने पीड़िता को समझाने की कोशिश की.

खूब हुई डराने धमकाने की कोशिश

घटना को डायवर्ट करने की कोशिश करते हुए पीड़िता की बुआ ने पुलिस को भी बताया कि उसे कोईभ्रम हुआ है. यह वारदात नवाब सिंह ने नहीं, बल्कि किसी और ने किया है. इसके बाद बुआ ने लड़की को प्रलोभन दिया, डराया धमकाया. फिर भी लड़की ने बयान नहीं बदला. वहीं जब वह मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुई तो उसने नवाब सिंह की करतूत बताने के साथ वारदात में अपनी बुआ की भी भूमिका बयां कर दी. इसके बाद पुलिस ने 22 अगस्त को उसकी बुआ को भी अरेस्ट कर लिया. कन्नौज पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने उसे डराने धमकाने वालों के भी नाम बताए हैं. इनमें नवाब सिंह यादव का एक भाई भी है. वह अभी फरार है. इसलिए उसके खिलाफ 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है.

डीएनए रिपोर्ट में वारदात की पुष्टि

पुलिस और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटना स्थल से कई सारे सैंपल लिए थे. इसमें आरोपी नवाब सिंह यादव के वीर्य का भी सैंपल शामिल हैं. फोरेंसिक लैब में इस सैंपल का पीड़िता के शरीर से उठाए गए सैंपल से मिलान किया गया. यह सैंपल मैच हो गए हैं. रविवार को ही फोरेंसिक लैब से इस सैंपल की डीएनए रिपोर्ट पुलिस को मिली है. इस रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि पीड़िता के साथ रेप की वारदात नवाब सिंह यादव ने ही किया है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी नवाब सिंह के खिलाफ मजबूत चार्जशीट बनाने में जुट गई है.

अब जान लीजिए कि कौन है नवाब सिंह यादव?

पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव बचपन से मनबढ़ एवं अय्याश टाइप का आदमी रहा है. बाद में वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का कृपापात्र बन गया. मुलायम सिंह ही उसे राजनीति में ले आए. बाद में अखिलेश यादव की कृपा से उसे ब्लाक प्रमुख तक की कुर्सी मिली. उसका अपना कोई खास जनाधार नहीं है, लेकिन अखिलेश यादव का कृपा पात्र होने की वजह से पार्टी में उसे अच्छा रसूख हासिल है. आरोप है कि सपा की सरकारों के दौरान नवाब सिंह ने अकूत संपत्ति भी जमा भी की. हालांकि अब पुलिस और प्रशासन अवैध रूप से कमाई गई इस संपत्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *