Gurugram में लग्जरी बिल्डिंग और कोठियों पर गरजेगा बुलडोजर !
Gurugram में लग्जरी बिल्डिंग और कोठियों पर गरजेगा बुलडोजर, DLF में अवैध निर्माण पर बड़े एक्शन की तैयारी
गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 से 5 में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेश पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की इन्फोर्समेंट टीम ने कार्रवाई की रूपरेखा तैयार कर ली है। 31 मार्च तक 2100 से अधिक मकानों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। 4 अप्रैल से सीलिंग और तोड़फोड़ शुरू होगी।

- DLF फेज-1 से पांच में सीलिंग और तोड़फोड़ की कार्रवाई का खाका तैयार।
- चार अप्रैल से कार्रवाई के लिए धरातल पर उतरेगी इन्फोर्समेंट की टीम।
- अब तक 2100 से अधिक मकानों को दिए जा चुके रिस्टोरेशन के आदेश।
इसके लिए डयूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए हैं। चार अप्रैल से कार्रवाई शुरू की जाएगी। पांचों फेज में होने वाले इस कार्रवाई के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस की तैनाती भी रहेगी।
.jpg)
(अमित मधोलिया, डीटीपीई, टाउन प्लानिंग।
यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश और हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट एक्ट के नियमों के तहत की जा रही है। जिन मकानों के ओसी रद किए जा चुके हैं, हरियाणा बिल्डिंग कोड के नियमों के तहत उन इमारतों के बिजली, पानी, सीवर कनेक्शन काटे जाएंगे। यह कार्रवाई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के निदेशक गुरुग्राम के उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है। बिना विभाग की अनुमति के यदि तोड़फोड़ और सीलिंग कार्रवाई के साथ कोई छेड़छाड़ की जाती है तो मकान मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। – अमित मधोलिया, डीटीपीई, टाउन प्लानिंग
31 मार्च तक के रिस्टोरेशन के आदेश