नोएडा में 47 दुकानें और 20 स्टूडियो अपार्टमेंट ध्वस्त … कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई, बिल्डर ने स्वीमिंग पूल, कम्यूनिटी हॉल और ग्रीन एरिया की जगह में बनाई थीं दुकानें

प्राधिकरण की टीम ने सेक्टर-75 गार्डेनिया गेटवे हाउसिंग सोसाइटी में अवैध रूप से बनी 47 दुकानों और 20 स्टूडियो अपार्टमेंट को तोड़ दिया। यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के की गई है। गार्डेनिया गेटवे सोसायटी के बिल्डर ने स्विमिंग पूल,कम्युनिटी हॉल और ग्रीन एरिया के स्थान पर दुकानें और स्टूडियो अपार्टमेंट बना दिया था। जो बिल्कुल गलत है और इसको ही ध्वस्त किया गया है। मलबा हटाने और ध्वस्तीकरण का काम अब भी जारी है।

यूटिलिटी के स्थान पर बनाए अपार्टमेंट और दुकानें
गार्डेनिया गेटवे हाउसिंग सोसायटी के सेक्रेटरी राकेश कुमारिया ने बताया कि जो स्थान यूटिलिटी के लिए बनाए गए थे। उस स्थान को बिल्डर ने दुकानें और अपार्टमेंट में बदल दिया। बिल्डर ने स्विमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल और ग्रीन एरिया के स्थान पर 47 दुकानें व 20 स्टूडियो अपार्टमेंट बना दिए थे। जिसको लेकर उन्होंने प्राधिकरण से लेकर हाई कोर्ट तक शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

कार्रवाई करती प्राधिकरण की टीम।
कार्रवाई करती प्राधिकरण की टीम।

सेक्रेटरी ने बताया कि इस मामले में कोर्ट के आदेश पर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन लिया है। नोएडा प्राधिकरण की टीम सोमवार को सोसाइटी में पहुंची और अवैध रूप से बने हुए 20 स्टूडियों अपार्टमेंट और 47 दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

कुछ लोगों ने किया विरोध
जब नोएडा प्राधिकरण की टीम ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची तो इसका कुछ लाेगों ने विरोध किया। प्राधिकरण ने कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया और मौके पर मौजूद पुलिस के समझाने पर लोग शांत हो गए।

बिल्डर ने कार्रवाई को गलत बताया
बिल्डर सुरेन्द्र देवल ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा की जा रही यह कार्रवाई बिलकुल गलत है। यह निर्माण स्वीकृत नक्शे के तहत ही किया गया है। ग्रीन एरिया, स्वीमिंग पूल और कम्यूनिटी हॉल की जगह पर कोई निर्माण नहीं हुआ है, लेकिन कुछ लोगों ने दबाव बनाकर गलत तरीके से यह कार्रवाई की है। बिल्डर ने पूरे तरीके से नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई को गलत ठहराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *