फर्जी, झोलाछाप डॉक्टर्स पर ?

फर्जी, झोलाछाप डॉक्टर्स पर सख्त कार्रवाई और तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश

सागर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिरियों, अस्पताल संचालकों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शनिवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने बैठक की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में फर्जी व झोलाछाप डॉक्टर्स पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर सभी डॉक्टर्स का बैकग्राउंड चेक करके विस्त

सागर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिरियों, अस्पताल संचालकों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ शनिवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने बैठक की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में फर्जी व झोलाछाप डॉक्टर्स पर सख्त कार्रवाई की जाए। सीएमएचओ को निर्देश दिए कि तीन दिन के अंदर सभी डॉक्टर्स का बैकग्राउंड चेक करके विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। इसके अलावा कलेक्टर ने सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी ऑडिट, आग की मॉकड्रिल करने के लिए भी निर्देशित किया। डॉक्टर्स व स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने के प्रयास किए जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने कहा कि समय-समय पर संज्ञान में आने वाले महिला-बच्चों से संबंधित घटनाओं को देखते हुए सभी डॉक्टर्स गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें। मेडिकल वेस्ट के सही डिस्पोजल के लिए भी आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड सुविधा की स्पष्ट जानकारी बोर्ड पर लगाएं-
कलेक्टर ने कहा कि मरीज और परिजनों के लिए डॉक्टर भगवान से कम नहीं होता वहीं कई विशेष घटनाओं में डॉक्टर सेफ्टी पर भी बात करना आवश्यक है। इसके लिए पुलिस, जिला प्रशासन सहित अस्पताल संचालक भी आवश्यक प्रबंध करें। आगे कहा कि जिले के सभी अस्पताल, नर्सिंग होम आयुष्मान कार्ड के संबंध में स्पष्ट जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करें। जिससे मरीज या परिजनों को किसी प्रकार की दुविधा ना रहे। बैठक में बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *