गृह की गतिविधियां संदिग्ध … किशोरी को हुआ प्रसव ?

गृह की गतिविधियां संदिग्ध, पहले तीन लड़कियां भागी, फिर एक की मौत और अब किशोरी को हुआ प्रसव

महिला एवं बाल विकास विभाग और गृह संचालक की सांठगांठ से नहीं होती प्रोपर कार्रवाई, बड़ोखर में एक ही बिल्डिंग में संचालित है बालिका व महिला गृह

महिला एवं बाल विकास विभाग की सांठगांठ से एक ही बिल्डिंग में दोनो गृह संचालित किए जा रहे हैं। जब भी कोई घटना गृह में घटित होती है, उसके बाद महिला बाल विकास विभाग द्वारा कार्रवाई न करते हुए स्टाफ को बचाने का प्रयास किया जाता है। सबसे गंभीर मामला तो यह है कि महिला की गृह में मौत हो गई और तीन दिन तक शव सड़ता रहा लेकिन स्टाफ को पता ही नहीं चला, इससे बड़ी लापरवाही और क्या होगी। इससे बाद भी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिम्मेदार यह कहकर कि पुलिस जांच कर रही है, कार्रवाई से पल्ला झाड़ रहे हैं। वहीं शिवपुरी की किशोरी के प्रसव के मामले में भी गृह की कहीं न कहीं लापरवाही सामने आई है। किशोरी जिला अस्पताल में भर्ती है। उसका मृत बच्चा हुआ था, उसकी डीएनए जांच के लिए शिवपुरी पुलिस ने किशोरी, आरोपी व मृत बच्चे का ब्लड सेंपल लेकर एफएसएल ग्वालियर को सुपुर्द कर दिया है।

ये हैं लापरवाही के उदाहरण
दिसंबर 2021 में दो नाबालिग लड़कियां गृह के मुख्य द्वार से निकलकर भाग गई, हालांकि पुलिस ने उनको ग्वालियर से ढूंड निकाला था।
15 जुलाई 2023 को गृह से चार लड़कियां भागी थीं, जिसमें दो मुरैना, एक भिंड और एक बंगलादेश की थी, जिनका आज तक कोई सुराग नहीं मिला।
24 फरवरी 2025 को गृह में महिला का शव मिला जो तीन दिन से सड़ रही थी।
30 मार्च 2025 को शिविर में चेकअप के लिए गई लडक़ी लापता हो गई।
ये बोले जिम्मेदार
गृह पर स्टाफ तैनात रहता है, महिला की मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। जो लडक़ी भागी थीं, उनकी भी पुलिस जांच कर रही है।
बी एल शर्मा, संचालक, बालिका व महिला गृह
पहले जो लडक़ी भागी, उनका तो मुझे पता नहीं हैं, अब जो भागी है और गृह में महिला की मौत हुई थी, उस मामले में पुलिस जांच कर रही है। जब पुलिस रिपोर्ट देगी तब हम कार्रवाई करेंगे।
उपासना राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग
गृह में महिला की मौत के मामले में जो पीएम रिपोर्ट आई है। उसमें स्टाफ ने जो समय बताया और पीएम में जो समय आया है, उसमें अंतर आया है, इसलिए लापरवाही से उजागर हुई है, कार्रवाई की जाएगी, उधर विसरा जांच के लिए भेजा गया है।
अमर सिंह सिकरवार, टी आई, स्टेशन रोड थाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *