नियम के खिलाफ पार्किंग में बनी दुकानें, सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन

व्यावसायिक भूखंडों की कीमत करोड़ों में, लेकिन सुविधाओं का अभाव

नियम के खिलाफ पार्किंग में बनी दुकानें, सड़क पर खड़े किए जा रहे वाहन
धार. आदर्श सड़क किनारे त्रिमूर्ति नगर में व्यावसायिक भूखंडों की कीमत करोड़ों में हो गई है। इसके बाद भी यहां पर सुविधाओं का अभाव है। आलम यह है कि पार्किंग नहीं होने से वाहन सड़क पर रखना पड रहे हैं। त्रिमूर्ति नगर में व्यावसायिक भूखंडों का बाजार मूल्य 20 से 25 हजार रुपए स्क्वेयर फीट चल रहा है। यहां पर भोजनालय, शोरूम, अस्पताल,बैंकों का संचालन किया जा रहा है। पूर्व में बने भवनों में निर्माण के नियमों की अनदेखी की गई है। नगर में पार्किंग और अन्य सुविधायुक्त बाजार की जरूरत महसूस की जा रही है। जहां पर आने वाले ग्राहक और व्यापारियों को राहत मिले।
नो पार्किंग में खड़े हो रहे वाहन
न गर पालिका द्वारा अपने कार्य से मुक्ति के लिए बोर्ड लगा दिया है। नो पार्किंग के बोर्ड के सामने ही वाहन पार्क किए जारहे है। जिस पर यातायात अमला भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।
व्यापारी और ग्राहक सब कर रहे सरकारी सड़क का इस्तेमाल
त्रिमूर्ति नगर में कई व्यावसायिक इमारतें है। इन इमारतों के निर्माण की अनुमति देने के बाद नगर पालिका अमले ने आकर नहीं देखा। जिसके कारण मनमर्जी से पार्किंग वाले स्थान में दुकानें चल रही है। यहां दुकान मालिक और आने वाले ग्राहक सड़क पर वाहन पार्क कर रहे है। इसके अलावा जब सर्विस रोड पर वाहनों की जगह कम हो जाती है तो अन्य को आदर्श सड़क पर खडा कर देते है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *