नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 17 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज
नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 17 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज, ओपी चौधरी, भूपेश समेत इनके नाम शामिल
Chhattisgarh Election Results 2023: भाजपा के 54 विधायकों में से 12 (22 प्रतिशत) और कांग्रेस के 35 विधायकों में से पांच (14 प्रतिशत) के खिलाफ मामले दर्ज हैं। वहीं भाजपा के चार (7 प्रतिशत) विधायक हैं और कांग्रेस के दो (6 प्रतिशत) विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
- 17 (लगभग 19 प्रतिशत) ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी
- छह (7 प्रतिशत) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं
- भाजपा के 12 और कांग्रेस के पांच विधायकों के खिलाफ दर्ज है मामलें
रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के नवनिर्वाचित 90 विधायकों में से 17 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। इनमें छह पर जानबूझकर चोट पहुंचाने और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं। एडीआर(एसोसिएशन फार डेमोक्रेटि रिफार्म्स) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 90 नवनिर्वाचित विधायकों में से 17 (लगभग 19 प्रतिशत) ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है, वहीं छह (7 प्रतिशत) विधायकों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
ओपी चौधरी और विजय शर्मा के खिलाफ दर्ज है मामले
इसी तरह पूर्व मंत्री राजेश मूणत (रायपुर शहर पश्चिम) और दयालदास बघेल (नवागढ़), शकुंतला सिंह पोर्ते (प्रतापपुर), उधेश्वरी पैकरा (सामरी), ओपी चौधरी (रायगढ़), विजय शर्मा (कवर्धा सीट), विनायक गोयल (चित्रकोट-एसटी) और आशाराम नेताम (कांकेर-एसटी) भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों में से हैं, जिन पर रिपोर्ट के अनुसार आपराधिक मामले चल रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में, 90 निर्वाचित विधायकों में से 24 (27 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे, जिनमें से 13 (14 प्रतिशत) गंभीर आरोपों का सामना कर रहे थे।
जकांछ और बसपा खाता खोलने में विफल
बता दें कि, हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी 54 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। वर्ष 2018 में 68 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गई, जबकि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) एक निर्वाचन क्षेत्र में जीतने में कामयाब रही। वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी इस बार अपना खाता खोलने में विफल रही।