भिंड .. सोशल मीडिया पर प्रशासन की गाइडलाइन .. दसवीं- बारहवीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रमिक जानकारी शेयर करने पर होगा एक्शन
भिंड में नकल पर सख्ती बरतने के बाद सोशल मीडिया पर भ्रमिक पोस्ट शेयर की जा रही है। यह सब को देखते हुए भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। ऐसी पोस्ट पर रोक लगाए जाने के लिए गाइड लाइन जारी की है। ऐसे पोस्ट डालने वाले के खिलाफ सायवर एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई होगी।
कलेक्ट्रेट की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि भिंड लंबे समय तक बोर्ड परीक्षा में नकल को लेकर कलंकित होता रहा। यहां संगठित होकर नकल कराए जाने का इतिहास रहा है। नकल पर नकेल कसने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी अपनाए हुए है। भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने स्पष्ट तौर पर आदेश जारी किया है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षा संबंधी पोस्ट करेगा। भ्रमिक जानकारी शेयर करेगा। उन्माद संबंधी पोस्ट डालेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। कानूनी कार्रवाई होगी। इन सब पर सायवर सेल की मदद से निगरानी की जा रही है।
ग्रुप एडमिन पर होगी कार्रवाई
- बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई ऑडिया, वीडियाे, कोई भी आपत्ति जनक टिप्पणी करता है। भ्रमिक तत्वों के साथ कोई जानकारी शेयर करता है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
- कोई व्यक्ति या समूह द्वारा कोई भाषण जिसे उन्माद पैदा हो। नारेबाजी, संदेश, भाषण या फिर पर्चे बांटता है या शेयर करता है उसके पर एक्शन लिया जाएगा।
- इंटरनेट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्यूटर, एसएमएस, इंस्टाग्राम का उपयोग कर परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन हेतु भड़काऊ पोष्ट शेयर न करें।
- सोशल मीडिया पर किसी ऐसी पोस्ट जो कि परीक्षार्थियों व परीक्षा संचालन में व्यवधान पैदा करती है। ऐसी पोस्ट को लाइक, शेयर करने पर पोस्ट कर्ता व ग्रुप एडिमन पर कार्रवाई की जाएगी।