प्राधिकरण ने की बड़ी कार्यवाही … नियमों की अनदेखी और रेजिडेंट की शिकायतों के बाद प्राधिकरण ने एम्स गोल्फ एवन्यू के 50 फ्लैट किए सील

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-75 प्लाट-2 स्थित एम्स गोल्फ एवन्यू पर बड़ी कार्यवाही की है। प्राधिकरण वर्क सर्किल टीम ने यहां 50 फ्लैटों को सील कर दिया है। ये सभी फ्लैट अनसोल्ड है। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि रेजिडेंस की शिकायत के बाद इन फ्लैटों को सील किया गया है। इनकी संख्या 100 के आसपास है। सीलिंग की कार्यवाही बुधवार को भी जारी रहेगी।

नियमों के विरुद्ध किया काम
प्राधिकरण ने बताया कि रेजिडेंस ने शिकायत की थी कि बिल्डर अपनी मनमानी कर रहा है। यहा सुरक्षा मानकों के अलावा फायर टेंडर मूवमेंट तक की जगह नहीं है। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई। यहीं नहीं प्राधिकरण में बैठक भी की गई। जिसके बाद नियोजन विभाग की ओर से बिल्डर को नोटिस जारी कर रेजिडेंस की समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा गया। लेकिन निस्तारण नहीं किया गया।

इसके अलावा एसटीपी, मैनटेनेंस और नक्शा के अनुरूप निर्माण नहीं करना भरी बड़ी वजह है। बताया गया कि बिल्डर को जहां कॉमर्शियल एक्टिविटी करनी थी वहां नहीं बनाई बल्कि नियमों को ताक पर निर्माण किया गया।

100 फ्लैटों की है सूची
प्राधिकरण के पास 100 फ्लैटों की सूची है। जिसे सील किया जाना है। मंगलवार को टीम ने 50 फ्लैट सील किए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जो सूची दी गई है वे अनसोल्ड इंवेट्री की है। लेकिन कुछ फ्लैटों में लोग रह रहे है। ऐसे में काफी समस्या आ रही है। बहर हाल अनसोल्ड इनवेंट्री को सील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *