Uttar Pradesh: “देश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से तंग आ गया हूं…” आत्महत्या से पहले ये थे युवक के आखिरी शब्द
वीडियो में युवक ने कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि पूरा मामला एक जमीन के विवाद का है
कानून व्यवस्था और भष्टाचार से परेशान होकर एक युवक ने अयोध्या में आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक एक वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक कह रह है मैं तंग आ गया हूं… अपने देश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से. यहां ईमानदार आदमी के लिए कहीं कोई न्याय नहीं है. मेरी मौत के जिम्मेदार चौकी प्रभारी, सिपाही, मेरे पड़ोसी और दो चाचा हैं. इन लोगों ने मेरे और मेरे परिवार के साथ बेईमानी की है. आज मैं मरने जा रहा हूं और इसके जिम्मेदार ये लोग हैं… इसके बाद युवक ने रेलवे ट्रैक पर मौत को गले लगा लिया.
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की जांच में जुटी. वीडियो में युवक ने कानून व्यवस्थआ को लेकर भी सवाल उठाए हैं. मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मामला नगर कोतवाली के बछड़ा सुलतानपुर मोहल्ले का है. जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले युवक अमित मौर्या का शव गुरुवार को बेनीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी पर मिला था.
आत्महत्या का मामला मान पुलिस ने शुरू की जांच
शव मिलने के बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला मान कर जांच शुरू कर दिया. मामले में जांच में सोशल मीडिया पर युवक के मरने से पहले का वीडियो भी मिला. वीडियो में युवक ने कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि पूरा मामला एक जमीन के विवाद का है. इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में मामला लंबित है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं वायरल वीडियो और युवक की आत्महत्या के मामले में राजनीति भी की जा रही है.