स्पोर्टस सिटी के 8 बिल्डरों ने मांगा बकाए का ब्यौरा ?

स्पोर्ट्स सिटी से जुड़े करीब आठ बिल्डरों ने प्राधिकरण से बकाए की गणना देने की मांग की। इस पर प्राधिकरण ने जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इन सभी बिल्डरों को करीब 10 दिन पहले प्राधिकरण ने नोटिस जारी किए थे। ये बिल्डर भूखंड संख्या एससी-02, सेक्टर-150 से जुड़े हैं। नोटिस के जरिए बकाया जमा करने के लिए प्राधिकरण ने एक महीने का समय दिया था। ये नोटिस प्राधिकरण ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिए थे।
बिल्डरों ने कहा कि प्राधिकरण ने उन पर बकाया निकाला वो अधिक है। उनके हिसाब से बकाया कम निकलता है। इस पर बिल्डरों ने बकाये की गणना का ब्योरा देने के लिए कहा। बिल्डरों की मांग पर अब प्राधिकरण उनको जानकारी मुहैया कराएगा। बैठक में नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम, एसीईओ सतीश पाल, वित्त नियंत्रक स्वतंत्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बकाया जमा होते ही रोक हटाएंगे
बैठक में बिल्डरों ने प्राधिकरण अधिकारियों से कहा कि स्पोर्ट्स सिटी से जुड़ी परियोजनाओं के लिए अधिभोग प्रमाण पत्र जारी करने, नक्शे पास करने, भूखंडों के सबडिवीजन पर लगी रोक को हटाएं। इससे परियोजनाओं को पूरा करने का रास्ता साफ हो जाएगा। प्राधिकरण ने यह रोक जनवरी 2021 में हुई बोर्ड बैठक में लगाई थी। इस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि बकाया जमा करते हुए खेल सुविधाएं विकसित करने के बाद रोक हटा दी जाएगी।
12 और बकायदारों को नोटिस
नोएडा प्राधिकरण ने स्पोर्ट्स सिटी से जुड़ी 12 और परियोजनाओं को बकाये का नोटिस जारी कर दिया है। अब तक करीब 20 परियोजनाओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इन पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए बकाया हैं।