जेएएच के ICU में अग्निकांड की जांच !
जेएएच के ICU में अग्निकांड की जांच:पांच सदस्यों की कमेटी गठित, पांच दिन में देना हो जांच प्रतिवेदन
- तकनीकी कारणों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम अलग बनाई
ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर के ICU के एयर कंडीशनर में 3 सितंबर की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग संबंधी घटना की जांच के लिये पांच सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। इस समिति में एसडीएम लश्कर व सीएसपी इंदरगंज सहित पांच सदस्य शामिल किए गए हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ द्वारा गठित इस समिति से पांच दिन में जांच प्रतिवेदन मांगा गया है।
इसके अलावा तकनीकी कारणों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम अगल बनाई गई है। अब जांच समिति ट्रॉमा सेंटर आईसीयू के स्टाफ से लेकर प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लेकर पूरे घटनाक्रम की जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
यह रहेगी पांच सदस्यीय टीम
जेएएच के आईसीयू में अग्निकांड की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. अविनाश शर्मा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष मेडीसन डॉ. संजय धवले, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष निश्चेतना विभाग सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल डॉ. नीलिमा टण्डन, एसडीएम लश्कर विनोद सिंह एवं सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन को शामिल किया गया है।
तकनीकी कारणों की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित
जयारोग्य चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू के एयर कंडीशनर में लगी आग के तकनीकी कारणों का पता लगाने के लिये जीआर मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति से भी पांच दिवस की समय-सीमा में जांच प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया है। समिति में उप आयुक्त नगर निगम अतिबल सिंह व कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी एसपी शर्मा शामिल किए गए हैं।
क्या करेगा जांच दल
अग्निकांड की जांच के लिए बनाया गया पांच सदस्यीय दल अब इस पूरे मामले की विस्तार से जांच करेगा। सबसे पहले उन लोगों के बयान लिए जाएंगे जो घटना के समय ड्यूटी पर तैनात थे। इसके बाद आईसीयू में जो 10 मरीज भर्ती थे उनके परिजन से बातचीत की जाएगी। इसके बाद घटना के प्रत्यक्षदर्शियों को भी टटोला जाएगा। जिन मरीजों की इस अग्निकांड के बाद शिफ्टिंग के दौरान या बाद में मौत हुई है उनके परिजन से बात कर पूरी जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे।
ऐसे समझिए पूरा मामला
ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह के ट्रोमा सेंटर में मंगलवार सुबह 7 बजे के लगभग तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग ट्रोमा सेंटर के ICU में लगे AC का कंप्रेसर पाइप फटने से लगी है। आग से तत्काल आसपास का इलाका घिर गया। वहां मौजूद डॉक्टर व कर्मचारियों ने जेएएच में लगे फायर एस्टिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) का उपयोग कर तत्काल आग पर काबू पा लिया, लेकिन ICU में आग से वहां एक बेड जल गया और फॉल सीलिंग का मटेरियल जलने से धुआं ही धुआं भर गया। उस समय ट्रोमा के ICU में सभी 10 बेड पर मरीज भर्ती थे। सभी क्रिटिकल कंडीशन मंे थे। यही कारण था कि मरीजों का ICU में दम घुटने लगा और सांस उखड़ने लगीं। आनन फानन में हॉस्पिटल प्रबंधन ने सभी को वहां से शिफ्ट करने के लिए रेस्क्यू शुरू किया। सभी दस मरीज वेंटिलेटर पर थे।
ऐसे में उनको शिफ्ट करना आसान नहीं था। जब डॉक्टर मरीजों को शिफ्ट कर रहे थे तभी शिवपुरी निवासी कांग्रेस नेता 55 वर्षीय आजाद खान ने शिफ्टिंग के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद दोपहर 2 बजे रजनी राठौर निवासी अम्बाह मुरैना और रात 8 बजे बाबूलाल पाल निवासी छतरपुर की मौत हो गई। कुल तीन गंभीर रूप से भर्ती पेशेंट की हादसे में मौत हुई है।