नेशनल कॉन्फ्रेंस की कहानी !
नेशनल कॉन्फ्रेंस की कहानी: 92 साल पहले गठन, कांग्रेस में भी हो चुका विलय, पार्टी तोड़ फारुख के जीजा बने थे सीएम
Jammu Kashmir National Conference: 1932 में फारुख अब्दुल्ला के पिता शेख अब्दुल्ला ने ऑल जम्मू कश्मीर मुस्लिम कॉन्फ्रेंस की स्थापना की। बाद में इसका नाम जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस हुआ। 1965 में नेकां का कांग्रेस में विलय हो गया था। आइए जानते हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूरी कहानी
जम्मू कश्मीर में इन दिनों चुनावी प्रक्रिया चल रही है। 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए करीब 10 साल बाद चुनाव होने जा रहे हैं। यहां तीन चरण में मतदान कराए जाएंगे। चुनाव से पहले तमाम बड़े दलों ने सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। यहां कांग्रेस ने फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जहां भाजपा-पीडीपी ने तीन साल तक गठबंधन सरकार चलाई तो नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका निभाई थी।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में दो-दो सीटों के साथ भाजपा और नेकां ने जीत दर्ज की थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली। जम्मू कश्मीर के गठन के बाद ज्यादातर सरकारें तीन परिवारों ने ही चलाई है। इनमें अब्दुल्ला परिवार भी है जिसकी नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी ने राज्य को कई मुख्यमंत्री दिए हैं। आइये जानते हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस की पूरी कहानी…