कर्ज में डूबा मध्य प्रदेश ….. में 73 से ज्यादा सरकारी योजनाओं पर रोक !

कर्ज में डूबा मध्य प्रदेश,सरकार ने 33 विभागों की इन 73 योजनाओं पर लगाया ब्रेक
मपी में 73 से ज्यादा सरकारी योजनाओं पर रोक…फ्रीबीज पर खर्च हो रहे 22 हजार करोड़ रुपए; कमाई का 10% ब्याज में जा रहा

एमपी सरकार ने 23 अगस्त को सर्कुलर जारी कर 33 विभागों की 73 से ज्यादा योजनाओं पर रोक लगा दी है।

.मध्य प्रदेश में आर्थिक संकट से जूझ रही मोहन यादव सरकार ने 33 विभागों की 73 से योजनाओं पर खर्च करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इन योजनाओं पर राशि खर्च करने से पहले संबंधित विभाग को पहले वित्त विभाग की अनुमति लेनी होगी। विभागों पर ये पाबंदी अगले साल मार्च माह तक जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश में चल रही योजनाओं पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। राज्य सरकार वित्तीय जरूरतें पूरा करने के लिए लगातार बाजार से कर्ज उठा रही है। सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ का लोन लेने जा रही है सरकार यह कर्ज दो किश्तों ढाई-ढाई हजार करोड़ के रूप में ले रही है। इसके पहले भी सरकार इसी माह 5 हजार करोड़ का लोन ले चुकी है। प्रदेश सरकार पर 31 मार्च 2024 की स्थिति में 3 लाख 75 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है। वित्तीय संकट को देखते हुए वित्त विभाग ने 33 विभागों की 73 योजनाओं पर पाबंदी लगाई है। यानी विभागों को इन योजनाओं पर पैसे खर्च करने के पहले वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। हालांकि वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राशि निकालने से पहले वित्त की मंजूरी का मतलब यह नहीं है कि योजनाएं बंद हो गई हैं।

छात्रा ने कहा कि 12वीं क्लास में अच्छे अंक लाने पर भी उसे सरकार की स्कूटी योजना का लाभ नहीं मिला है। सिंघार ने छात्रा से हुई इस बातचीत का वीडियो खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और दूसरे दिन अपने खर्च पर छात्रा को स्कूटी दिलाई।

तानिया को तो स्कूटी मिल गई मगर उसके जैसे प्रदेश के 25 हजार से ज्यादा टॉपर्स हैं, जिन्हें सरकार से स्कूटी मिलने का इंतजार है। उनका ये इंतजार तभी खत्म हो सकता है, जब वित्त विभाग इस योजना को मंजूरी देगा। दरअसल, राज्य सरकार ने 33 विभागों की 73 से ज्यादा योजनाओं पर रोक लगा दी है। इस संबंध में 23 अगस्त को सर्कुलर जारी किया गया है।

वित्त विभाग के एक अफसर का कहना है कि बजट के बाद इस तरह के आदेश जारी किए जाते हैं, ताकि सरकार प्रायोरिटी और मौजूदा संसाधन के मुताबिक पैसे का इस्तेमाल कर सके। पिछले वित्तीय वर्ष में ऐसी 150 योजनाएं थीं, जिनके लिए वित्त विभाग की मंजूरी लेना जरूरी था।

वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि इस वित्तीय सख्ती की वजह सरकार की फ्रीबीज स्कीम्स हैं, जिन पर सालाना 22 हजार करोड़ का खर्च हो रहा है। सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है, उस अनुपात में रेवेन्यू नहीं बढ़ा है।

इस रिपोर्ट में पढ़िए, आखिर जनता से जुड़ी योजनाओं पर वित्तीय पाबंदी क्यों लगाना पड़ी, इन पर सरकार का कितना पैसा खर्च हो रहा है…

4 प्रमुख योजनाएं, जिन पर सरकार ने वित्तीय पाबंदी लगाई है…

1. स्कूटी स्कीम: स्टूडेंट-8 हजार, अनुमानित खर्च-80 करोड़

सरकार 12वीं में स्कूल टॉप करने वाले एक-एक छात्र और छात्रा को स्कूटी देती है। पिछले साल सरकार ने 7,790 छात्रों को स्कूटी दी थी। योजना के मुताबिक, छात्रों पर निर्भर करता है कि वो पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी सिलेक्ट करते हैं या फिर बैटरी से चलने वाली ई-स्कूटी।

पिछले साल 4,806 छात्रों ने पेट्रोल से चलने वाली और 2,984 छात्रों ने ई-स्कूटी का चयन किया था। सरकार ने पेट्रोल स्कूटी के लिए 90 हजार रु.और ई-स्कूटी के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति स्टूडेंट राशि स्वीकृत की थी। इस तरह से कुल 7,790 छात्रों को 79 करोड़ रुपए राशि दी गई थी।

इस योजना को लेकर डॉ. मोहन सरकार के सामने संकट यह है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले कहा था- टॉप थ्री रैंकर्स यानी स्कूल में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले तीन लड़के और तीन लड़कियों को स्कूटी मिलेगी।

एमपी बोर्ड के रिजल्ट के मुताबिक, ऐसे करीब 25,368 टॉपर्स हैं जो इस क्राइटेरिया में शामिल होते हैं। अब एक स्कूटी की औसत कीमत 1 लाख रु. तय की जाए तो 25 हजार छात्रों को स्कूटी देने के लिए 250 करोड़ रुपए का बजट चाहिए। शिवराज के दोनों वादे पर मोहन यादव सरकार को अमल करना पड़ा तो उसे 983 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेंगे।

2. लैपटॉप स्कीम: स्टूडेंट-90 हजार, अनुमानित खर्च-225 करोड़ रुपए

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। पिछले साल एमपी बोर्ड की बारहवीं क्लास में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 78,641 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए राशि दी गई थी।

इस बार 12वीं परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 90 हजार के आसपास है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग 12 हजार ज्यादा है। इस बार विद्यार्थियों के लैपटॉप के लिए करीब 225 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अगर 70% वाले विद्यार्थियों को भी शामिल किया जाएगा तो यह संख्या बढ़ जाएगी।

3. लाड़ली बहना आवास योजना: हितग्राही-4.75 लाख, अनुमानित खर्च-5700 करोड़

आवासहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना को एक साल पहले मंजूरी दी थी। इसके लिए 17 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक महिलाओं के आवेदन मांगे गए थे।

एमपी सरकार ने 4 लाख 75 हजार की पहली लाभार्थी सूची भी जारी कर दी है। इन महिलाओं को पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। पहली किस्त के रूप में 25 हजार रुपए दिए जाने का प्रस्ताव है। इस हिसाब से कुल 300 करोड़ रुपए महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस पूरी योजना के लिए सरकार को 5700 करोड़ रुपए की जरूरत है।

स्कूल खुले 2 महीने हो गए, लेकिन विद्यार्थियों को नहीं मिली साइकिल

2 माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी साइकिल न मिल पाने के कारण हजारों की संख्या में छात्रों को पैदल स्कूल जाना पड़ रहा है। स्कूल से घर की दूरी अधिक होने के कारण बड़ी संख्या में छात्राएं स्कूल से तौबा कर चुकी हैं। प्रदेश में ऐसे पात्र विद्यार्थियों की संख्या 1.59 लाख है।

राज्य सरकार ने 2015 में स्कूल से लगभग दो किलोमीटर दूर रहने वाले विद्यार्थियों की सुविधा के लिए निशुल्क साइकिल वितरण योजना शुरू की थी। इस योजना में कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिला पाए विद्यार्थियों को शामिल किया था।

योजना का मकसद था कि संसाधन न होने से छात्र बीच में पढ़ाई न छोड़ें। पिछले साल भी पूरा शिक्षण सत्र समाप्त होने के बाद गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को साइकिल बांटी गई थीं।

एमपी सरकार ले चुकी है 18 हजार करोड़ का कर्ज

मध्यप्रदेश की जनता पर 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3 लाख 75 हजार 578 करोड़ रुपए का कर्ज है। एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक बीजेपी सरकार ने एक साल में 44 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिया था। इसके पहले 31 मार्च 2023 को सरकार पर कर्ज की राशि 3 लाख 31 हजार करोड़ रुपए से अधिक थी।

डॉ. मोहन यादव सरकार के गठन के बाद अब तक 18 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया जा चुका है। सरकार ने 23 जनवरी को 2500 करोड़ का कर्ज लिया था। इसके बाद सरकार ने 7 फरवरी को 3 हजार करोड़ का कर्ज लिया। सरकार 22 मार्च और 7 अगस्त को 5-5 हजार और 27 अगस्त को 2500 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है।

4 पॉइंट में समझिए, सरकार की ऐसी स्थिति क्यों है…

1. सरकार का बजट से ज्यादा कर्ज

वित्तीय जानकार राजेश जैन कहते हैं कि बजट से ज्यादा कर्ज होना खराब स्थिति नहीं होती है, लेकिन यह निर्भर करता है कि कर्ज से मिली राशि का उपयोग किन मदों में करना है? यदि डेवलेपमेंट, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर या फिर पब्लिक से जुड़ी योजनाओं के लिए बजट से ज्यादा कर्ज लिया जाता है तो कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, बजट में कर्ज रीपेमेंट करने के लिए राशि (ब्याज व किस्त ) का प्रावधान करना पड़ेगा।

2. घोषणाएं पूरी करने के लिए कर्ज लेना

पिछले कुछ सालों से सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ डिजिटलाइजेशन सिस्टम की वजह से रेवेन्यू भी बढ़ा है, मगर योजनाएं इतनी हैं कि उन्हें जमीन पर उतारने के लिए कर्ज लेना पड़ा है। अब हालत ये है कि ये सरकार पिछली सरकार से दोगुना कर्ज लेने की योजना बना रही है।

3. फ्रीबीज स्कीम्स से सरकार की वित्तीय स्थिति पर विपरीत असर

राजेश जैन के मुताबिक, निश्चित तौर पर रेवेन्यू नेचर की घोषणाएं होती हैं तो रीक्रिंग इफेक्ट आता है और सरकार का खर्च हर महीने बढ़ता जाता है। सामान्य तौर पर केंद्र हो या फिर राज्य सरकार, सत्ता में आने के बाद शुरू के तीन साल बजट के माध्यम से पब्लिक पर बोझ डालती है।

चौथे साल स्थिति को सामान्य करती है। पांचवें साल पब्लिक की मांगों को पूरा करती है। पिछली सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी और लाड़ली बहना जैसी योजनाएं लागू कीं। इसका चुनिंदा वर्ग को छोड़कर बाकी लोगों को सीधे फायदा नहीं है और न ही देश या राज्य को कोई बेनिफिट है।

4. रेवेन्यू बढ़ाने की कोशिश नहीं

सरकार को योजनाओं के क्रियान्वयन में लीकेज को बंद करने की जरूरत है। जिन मदों में रेवेन्यू पूरा नहीं आ पा रहा है, वहां ध्यान दिया जाना चाहिए। वो फिर चाहे आबकारी हो, माइनिंग हो या फिर लीज नवीनीकरण। सरकार ने इस साल बजट में कोई नया टैक्स लगाया नहीं है इसलिए ये लीकेज बंद करना और जरूरी हो जाता है। सरकार रेवेन्यू नहीं बढ़ाएगी तो स्थिति आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसी होगी।

………………………………………….

.मध्य प्रदेश में आर्थिक संकट से जूझ रही मोहन यादव सरकार ने 33 विभागों की 73 से योजनाओं पर खर्च करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इन योजनाओं पर राशि खर्च करने से पहले संबंधित विभाग को पहले वित्त विभाग की अनुमति लेनी होगी। विभागों पर ये पाबंदी अगले साल मार्च माह तक जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश में चल रही योजनाओं पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। राज्य सरकार वित्तीय जरूरतें पूरा करने के लिए लगातार बाजार से कर्ज उठा रही है। सरकार एक बार फिर 5 हजार करोड़ का लोन लेने जा रही है सरकार यह कर्ज दो किश्तों ढाई-ढाई हजार करोड़ के रूप में ले रही है। इसके पहले भी सरकार इसी माह 5 हजार करोड़ का लोन ले चुकी है। प्रदेश सरकार पर 31 मार्च 2024 की स्थिति में 3 लाख 75 हजार करोड़ का कर्ज हो चुका है। वित्तीय संकट को देखते हुए वित्त विभाग ने 33 विभागों की 73 योजनाओं पर पाबंदी लगाई है। यानी विभागों को इन योजनाओं पर पैसे खर्च करने के पहले वित्त विभाग से अनुमति लेनी होगी। हालांकि वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राशि निकालने से पहले वित्त की मंजूरी का मतलब यह नहीं है कि योजनाएं बंद हो गई हैं।

सरकार इन योजनाओं पर लगाई गई पाबंदी

कर्मचारियों की तनख्वाह का भार ?

क्यों पड़ेंगे वेतन के लाले, इन 52 योजनाओं से हटाई गई तो वहीं, वित्त विभाग ने 52 योजनाओं से खर्च की पाबंदी को खत्म कर दिया है. जुलाई माह में वित्त विभाग ने 47 विभागों की 125 योजनाओं पर रोक लगाई थी। इसमें से 52 पर रोक हटा ली गई है। बताया जा रहा है कि आरबीआई से कर्ज लेने के बाद इन विभागों से रोक हटा ली गई है। उधर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सतेंन्द्र जैन के मुताबिक प्रदेश में कोई भी योजना बंद नहीं हुई है । वित्त विभाग की अनुमति लेना वित्तीय अनुशासन की प्रक्रिया होती है। प्रदेश सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है । लगातार नई योजनाओं पर काम हो रहा है और पुरानी योजनाओं का भी लाभ लोगों को मिल रहा है, इधर कांग्रेस ने सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिए जाने को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता आरोप लगाते हैं सरकार की अधिकांश योजनाएं कर्ज लेकर चल रही हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *