AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा पर लगा दाग कैसे धूलेगा, कैटरिंग स्टाफ ने शौचालय में धोए बर्तन; वीडियो ने कराई किरकिरी
आउटफील्ड गीला होने के कारण मंगलवार को भी न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका। वहीं, स्टेडियम के शौचालय में बर्तन धोने की घटना खास चर्चा में है।
कैटरिंग स्टाफ ने शौचालय में धोए बर्तन …
शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच में कैटरिंग स्टॉफ की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल है। टेस्ट मैच से जुड़े आयोजकों की ओर से की गई कैटरिंग के स्टाफ का शौचालय में बर्तन धोने का वीडियो वारयल हुआ है। मंगलवार को वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्टेडियम में फैली इस अव्यवस्था को लेकर यूजर तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
आउटफील्ड गीला होने के कारण मंगलवार को भी न्यूजीलैंड व अफगानिस्तान के बीच दूसरे दिन का खेल नहीं हो सका। वहीं, स्टेडियम के शौचालय में बर्तन धोने की घटना खास चर्चा में है। कैटरिंग स्टाफ द्वारा शौचालय में बर्तन धोने की घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। घटना ग्रेटर नोएडा के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की बताई जा रही है। कैटरिंग स्टाफ के द्वारा शौचालय में बर्तन धो रहा है। जिसके कारण देश की विश्व में किरकिरी हो रही है। सेक्टरवासियों ने मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
टेस्ट मैच के आयोजन में खाने पीने की व्यवस्था ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की नहीं है। आयोजकों के द्वारा खाने पीने की व्यवस्था की गई है। इस मामले पर आयोजकों से बात की जाएगी। – आशुतोष द्विवेदी, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण