कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का मोदी सरकार पर निशाना, जम्मू-कश्मीर जा रहे मंत्रियों को बताया कायर
अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने केरल के मलप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर जाने वाले केंद्रीय मंत्रियों को कायर करार दिया। उन्होंने कहा कि 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है, जिसमें से सिर्फ पांच कश्मीर जा रहे हैं।
मणिशंकर अय्यर ने कहा, ‘जम्मू कश्मीर में कितने चुनाव हुए? चुने गए लोगों में से कुछ लोग ऐसे हैं जो चुने गए और अब धोखा देने का फैसला किया है जिसके लिए वे खड़े थे। वे 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भेज रहे हैं। इन कायरों को देखिए। इनमें से 31 जम्मू जा रहे हैं और सिर्फ 5 कश्मीर।’
#WATCH Mani Shankar Aiyar, Congress in Malappuram, Kerala: There are traitors like the ones we are seeing now, but then in every society there are traitors, these are not representatives of the people, if they were, they would have been elected many many years ago… (20.01.20)
मणिशंकर अय्यर यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर धोखेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग धोखेबाज हैं। ये जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं। अगर होते तो कई साल पहले से चुने गए होते।’
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने हाल ही में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला था और कहा कि उन्होंने ‘सबका साथ और सबका विकास’ के वादे पर चुनाव लड़ा, मगर उन्होंने ‘सबका साथ और सबका विनाश’ किया।
नागरिकता संशोधन और एनआरसी के खिलाफ 15 दिसंबर से जारी प्रदर्शन में हिस्सा लेकर मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि उन्हें चुनाव में बहुमत मिला, क्योंकि उन्होंने कहा था कि हम ‘सबका साथ और सबका विकास’ करेंगे, मगर उन्होंने क्या किया? उन्होंने ‘सबका साथ और सबका विनाश’ किया।
उन्होंने आगे कहा ‘आप ही ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है, आप ही उनको सिंहासन से उतार सकते हो।’ उन्होंने प्रदर्शन में मदद का प्रस्ताव भी दिया। संबोधन के दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए और जिक्र किए करारा हमला भी बोला।