बीसीसीआई तक पहुंची रिपोर्ट …. ग्वालियर के स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच से पहले भरा नाले का पानी ?
ग्वालियर के स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच से पहले भरा नाले का पानी, बीसीसीआई तक पहुंची रिपोर्ट
चरमराई व्यवस्थाओं को इतने कम समय पर सुधारने के सवाल पर जब एमपीसीए पदाधिकारियों के हाथ पैर फूले तो सिंधिया ने जिला प्रशासन और नगर निगम को युद्धस्तर पर जुटने के निर्देश दे दिए। गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने जीडीसीए, एमपीसीए एवं कलेक्टर और निगमायुक्त से लंबी चर्चा कर एक-एक की जवाबदारी तय कर दी।

- स्टेडियम के पास 25 बोरवेल कराकर ग्राउंड से पानी उतारा, पार्किंग में अब भी समस्या।
- मामला संज्ञान में आने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली जिम्मेदारों की क्लास।
- बैठक के बाद सभी जिम्मेदारों ने कहा कि मैच होने तक सभी व्यवस्थाएं हो जाएंगी पूरी।
ग्वालियर (Gwalior Cricket Stadium)। 15 दिन बाद ग्वालियर के नए नवेले श्रीमंत माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच होना है। इसमें नाले का पानी भरने की खबर नईदुनिया द्वारा प्रकाशित करने के बाद एमपीसीए से लेकर बीसीसीआई तक हड़कंप मच गया।
सुबह जैसे ही मामला केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संज्ञान में आया, तो उन्होंने निर्माण से जुड़े लोगों की पहले दिल्ली और उसके बाद ग्वालियर आकर क्लास ले डाली। चरमराई व्यवस्थाओं को इतने कम समय पर सुधारने के सवाल पर जब एमपीसीए पदाधिकारियों के हाथ पैर फूले, तो सिंधिया ने जिला प्रशासन और नगर निगम को युद्धस्तर पर जुटने के निर्देश दे दिए।
गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने जीडीसीए, एमपीसीए एवं कलेक्टर और निगमायुक्त से लंबी चर्चा कर एक-एक की जवाबदारी तय कर दी। मीटिंग के बाद सभी ने एक सुर में कहा कि समय से मैदान तैयार कर लिया जाएगा और एक भव्य मैच देखने को मिलेगा। हालांकि निर्माण के वक्त नाले को नजर अंदाज करने के मामले पर फिलहाल किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जो बाउंड्री ढह गई उसे निगम बनाए
होटल रेडिसन में सिंधिया ने शाम 4:15 बजे एमपीसीए, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के उच्च अधिकारियों के साथ पहली आफलाइन समीक्षा बैठक ली। करीब 45 मिनट चली बैठक में उन्होंने निगमायुक्त अमन वैष्णव से कहा आप बाउंड्री को फिर से खड़ा करने से लेकर पार्किंग में पानी निकालने की व्यवस्था व अन्य इंतजाम प्रमुखता से तय समय में कराएं।
भारत-बांग्लादेश मैच के आनलाइन टिकट आज से
भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के जनरल टिकटों की आनलाइन बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। आठ कैटगरी में बिकने वाले टिकटों में सबसे सस्ता टिकट 1,115 रूपये और सबसे महंगा 5,452/-रूपये में मिलेगा।
पानी कम करने के लिए जमीन में किए छेद
पार्किंग लेबलिंग के कारण नाले का बहाव क्षेत्र पूरी तरह से लुप्त हो गया है। ऐसे में बड़ी मात्रा में जो पानी वहां भर गया है उसे निकालना चुनौती है। गुरुवार को जलभराव वाले क्षेत्र में 100-100 फीट गहरे 25-30 बोर कराए गए हैं। जिम्मेदारों का कहना है कि इससे पानी भूमिगत हो रहा है।
हालांकि यह अस्थायी व्यवस्था है मैच के बाद नाले को पाइप के माध्यम से निकाला जाएगा। पावर हाउस फुंकने से बिजली नहीं है तो डीजल पंप से पानी स्टेडियम के बाहर फेंका जा रहा है। बताया जा रहा है कि शाम करीब चार बजे स्टेडियम में बिजली की तत्कालिक व्यवस्था बनाई है।
बचाव में उतरे आयोजक
जो भी समस्या आई है उस पर एक घंटे चर्चा हुई। मैच नियत तिथि पर होगा, जिला प्रशासन, नगर निगम व्यवस्थाओं में सहयोग करेगा केंद्रीय मंत्री ने सभी को स्पष्ट निर्देश दे दिए हैं। – अभिलाष खांडेकर, अध्यक्ष एमपीसीए
पानी की निकासी की जा रही है
बारिश से समस्या आई है, लेकिन एमपीसीए की टीम लगातार निरीक्षण कर रही है। पानी निकासी भी की जा रही है टेक्निकल सलाह लेकर भविष्य में कदम उठाएंगे। –प्रशांत मेहता, अध्यक्ष जीडीसीए
हमारा फोकस मैच कराने पर
पानी निकासी के लिए कई गहरे बोर कराए गए हैं जिससे भरा हुआ पानी भूमिगत हो जाए। नाले का स्थाई समाधान मैच के बाद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभी हमारा सारा फोकस मैच करवाने पर है। ग्रीन ग्राउंड में अब बिल्कुल पानी नहीं है। – संजय आहूजा, सचिव जीडीसीए
जी जान लगाकर जुटने का आह्वान
मेरे संज्ञान में सुबह मामला आया था। सभी पक्षों को एक साथ बैठाकर पूरी जी जान लगाकर जुटने का आह्वान किया है जिससे ग्वालियर के इस नए स्टेडियम में एक भव्य मैच का आयोजन हो सके। – ज्योतिरादित्य सिंधिया,केंद्रीय मंत्री व मैच की आयोजन समिति के चेयरमैन