काला पड़ता आगरा का ‘लाल किला’ ,,,,सिर्फ ताज पर ध्यान, किले से अंजान ?
काला पड़ता आगरा का ‘लाल किला’ ,,,,
सिर्फ ताज पर ध्यान, किले से अंजान, रखरखाव के अभाव में दीवारों में उग रहे बड़े-बड़े पौधे
यमुना किनारा रोड की तरफ हुआ काला पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विश्वदाय स्मारक ताजमहल के मुख्य गुम्मद पर उग आए एक छोटे से पौधे का वीडियो खूब वायरल हुआ। मगर, आगरा किले की तरफ किसी का ध्यान नहीं है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यमुना किनारा रोड की तरफ से किले का अधिकांश हिस्सा काला पड़ चुका है। सालों से इसकी दीवारों की मरम्मत नहीं हुई और न ही साफ-सफाई हुई।
बारिश में बढ़े पौधे पिछले दिनों हुई लगातार बारिश में आगरा किले की दीवारों में पौध उग आए हैं। ये किले की दीवारों को खोखला कर रहे हैं।
आगरा किले का इतिहास आगरा का किला एतिहासिक किला है। मुगल सम्राट हुमायूं को 1530 में इस किले में ताज पहनाया गया था। बाद में इसे मुगल सम्राट अकबर ने 1565 में पुनर्निर्मित किया था और वर्तमान संरचना 1573 में पूरी हुई थी। यह 1638 तक मुगल वंश के शासकों के मुख्य निवास के रूप में कार्य करता था। संरक्षण पर खर्च एएसआई के एक अधिकारी के अनुसार, विभाग इस स्मारक के संरक्षण पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च करता है। स्मारक के अंदर समय-समय पर संरक्षण कार्य होते रहते हैं। मगर, यमुना किनारा रोड की तरफ लगभग 15 साल से संरक्षण कार्य नहीं हुआ है।
आगरा में तीन विश्वदाय स्मारक हैं
ताजमहल
आगरा किला
फतेहपुर सीकरी