12 घंटे काम, ऑफिस का प्रेशर इतना कि हॉस्पिटल पहुंचे …ऑफिसों में वही झेल रहे लोग

12 घंटे काम, ऑफिस का प्रेशर इतना कि हॉस्पिटल पहुंचे:जिस वर्कलोड से एना की मौत हुई, ऑफिसों में वही झेल रहे लोग

केस-1 ‘मेरे ऑफिस में ग्रिलिंग का कल्चर था। आपको कम से कम 12 घंटे काम करना ही पड़ता है। ओवरवर्क की वजह से मैं बीमार पड़ने लगी। एक दिन मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा।’ – मेहर , बेंगलुरु

केस-2 ‘मैं ऐड कंपनी में काम करता था। इसमें डेडलाइन की बहुत अहमियत होती है। मुझसे तीन लोगों का काम कराते थे। मैं घर भी काम लेकर जाता था। कई बार पूरे दिन खाना नहीं खाया। परेशान होकर मैंने नौकरी छोड़ दी।’ -सुकून, मुंबई

मेहर और सुकून अलग-अलग शहरों में रहते हैं। अलग कंपनियों में काम करते हैं। दोनों के फील्ड अलग हैं, लेकिन परेशानी एक जैसी है। ऑफिस में इतना वर्कलोड है कि खाना-पीना, नींद, आराम सब छूट गया।

मेहर और सुकून की तरह ही एना सेबेस्टियन पेरिइल थीं। 26 साल की एना चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं। ​उन्होंने​ ​​​​महाराष्ट्र के पुणे में इसी साल फरवरी में एक कंपनी में नौकरी शुरू की थी। 6 महीने बाद 20 जुलाई को एना को कार्डियक अरेस्ट आया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

एना की मां अनीता ऑगस्टीन ने सितंबर में कंपनी चेयरमैन राजीव मेमानी को लेटर लिखा। बताया कि कैसे ऑफिस के वर्कलोड की वजह से एना की जान गई।

ये एना हैं। नवंबर 23 में उन्होंने CA का एग्‍जाम क्लियर किया था, इसके बाद फरवरी में पुणे की EY कंपनी जॉइन की थी। 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई।
ये एना हैं। नवंबर 23 में उन्होंने CA का एग्‍जाम क्लियर किया था, इसके बाद फरवरी में पुणे की EY कंपनी जॉइन की थी। 20 जुलाई को उनकी मौत हो गई।

एना की मां ने लिखा- जरूरत से ज्यादा काम ने बेटी को मार डाला अनीता ऑगस्टीन ने बेटी की मौत के लिए जरूरत से ज्यादा काम के बोझ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लेटर में लिखा कि शॉर्ट डेडलाइन और देर रात तक काम करने की वजह से एना की तबीयत बिगड़ी। चेस्ट पेन के बाद वो जुलाई में डॉक्टर के पास गई थी। डॉक्टर ने उसे वेंट्रिकुलर (सीने में सिकुड़न) के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पूरी नींद न लेने और देर से खाना खाने की वजह से ऐसी परेशानी आ रही है।

अनीता ऑगस्टीन का लेटर वायरल हुआ, तो भारत में कॉरपोरेट सेक्टर के वर्क-कल्चर पर बहस शुरू हो गई है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में युवा सबसे ज्यादा ओवर वर्क करते हैं। देश की आधी वर्कफोर्स हफ्ते में 49 घंटे से ज्यादा काम करती है। भारत उस लिस्ट में 12वें नंबर पर है, जहां काम करने के घंटे सबसे ज्यादा हैं।

पहली कहानी मेहर सूरी, 26 साल, बेंगलुरु सेक्टर: NGO

रोज 12 घंटे काम करके बीमार पड़ी, ऑफिस नहीं जा पाईं तो सैलरी काट ली मेहर ने करियर की शुरुआत 2020 में की थी। वे रिसर्चर हैं। 2020 के आखिर में मेहर ने एक NGO के साथ काम करना शुरू किया। ये उनकी पहली नौकरी थी। मेहर बताती हैं, ‘उस वक्त कोरोना था। तब काम करने के अलग चैलेंज थे। लोग बीमार पड़ रहे थे, आए दिन मौतें हो रही थीं।’

‘इस बीच मेरे ऑफिस ने मुझे अकेले नॉर्थ-ईस्ट के एक गांव में भेज दिया। मैं चली भी गई। वहां जाकर पता चला कि यहां तो उग्रवादियों की एक्टिविटी रहती है। मुझे ये नहीं बताया गया कि यहां फायरिंग होती है। मैंने सीनियर से इस बारे में पूछा तो जवाब मिला कि अगर तुम्हें बता देते तो तुम डर जातीं। इसके बाद भी ऑफिस की तरफ से मेरी सेफ्टी के लिए कुछ नहीं किया गया।’

मेहर आगे बताती हैं, ‘ऑफिस में कम से कम 12 घंटे काम करना ही पड़ता था। वर्कलोड की वजह से मैं बीमार पड़ने लगी। एक दिन फील्ड पर साइकोसिस का अटैक आया। मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। मेरी परेशानी कोई समझ ही नहीं रहा था। हमारे यहां ऑर्गेनाइजेशंस में मेंटल हेल्थ का कोई कॉन्सेप्ट ही नहीं है। किसी भी ऑफिस में मानसिक तनाव को आसानी से अनदेखा कर दिया जाता है।’

मेहर कहती हैं, ‘एक तरफ मेरा ट्रीटमेंट चल रहा था, दूसरी तरफ मैं पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रही थी। मुझे दो महीने की सैलरी के बराबर पैसा ऑफिस में देना था। ये अमाउंट करीब 80 हजार रुपए था। मेरे मन में सुसाइड का ख्याल आने लगा। कोई मेरी तकलीफ नहीं समझ रहा था। आखिर मैंने नौकरी छोड़ दी।’

मेहर के अगले ऑफिस में भी कुछ नहीं बदला। वे कहती हैं, ‘दूसरी नौकरी में भी वर्क प्रेशर बहुत ज्यादा था। मैं मेंटल ट्रामा से उबर ही रही थी कि ब्रेन में ब्लड क्लॉटिंग का पता चला। मेरी फैमिली मुझे अस्पताल ले गई। मम्मी-पापा ने पूरा ख्याल किया। ऑफिस से कोई सीनियर मुझे देखने तक नहीं आया। कंपनी ने उस महीने की सैलरी तक नहीं दी। कहा गया कि मैं पूरे महीने छुट्टी पर थी।’

‘मुझे फैमिली का सपोर्ट मिला, इसलिए मैं इलाज करा सकी। हर किसी के पास इतना पैसा नहीं कि वो हॉस्पिटल का खर्च उठा सके।’

दूसरी कहानी सुकून, 28 साल, मुंबई सेक्टर: एडवरटाइजिंग

दिन-रात सिर्फ काम, न खाने का टाइम, न सोने का 28 साल के सुकून मुंबई में रहते हैं। उन्होंने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। 2022 में सुकून ने एक होटल में जॉब शुरू की। वे बताते हैं, ‘मैं मराठी में बात करता था। ये बात मेरी सुपरवाइजर को पसंद नहीं थी। वो मुझसे चिढ़ने लगती थी। मुझे ये सब अच्छा नहीं लगा। मैंने नौकरी छोड़ी और ऐडवरटाइजिंग फर्म में काम करने लगा। वहां परेशानियां और ज्यादा थीं।’

ऐडवरटाइजिंग कंपनी में अपने अनुभव के बारे में सुकून बताते हैं, ‘ऐडवरटाइजिंग की दुनिया बहुत क्रिएटिव है। आइडिया आने का कोई वक्त नहीं होता। ये कहकर कर्मचारियों से पूरा दिन काम करवाया जाता है। मेरे बॉस हर वक्त मुझ पर नजर रखते थे। ऑफिस में किसी से बात करते देख लेते, तो कहते कि तुम्हारा ध्यान काम पर नहीं है।’

सुकून आगे बताते हैं, ‘मैं रोज सुबह 9 बजे ऑफिस पहुंच जाता था। रात को 8 बजे घर जाने के लिए उठता, तो पीछे से बॉस की आवाज आती- अभी से घर जा रहे हो। इस तरह के ताने बहुत आम थे।’ सुकून बताते हैं…

QuoteImage

जब तक कोई आइडिया न मिल जाए, तब तक हम घर नहीं जा सकते थे। वीकेंड भी काम खत्म करने और क्लाएंट से बात करने में चला जाता था।

QuoteImage

एक दिन सुकून ने बॉस को अपने जेंडर के बारे में बताया। इसके बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया। वे बताते हैं, ‘मैंने बहुत भरोसे के साथ बॉस को बताया कि मैं जेंडर-फ्लूइड हूं। मेरे प्रोनाउन He/They हैं। इसके बाद से बॉस का रवैया बदल गया।’

‘मुझे सबसे हल्का काम मिलने लगा। ऐसा कोई प्रोजेक्ट नहीं मिलता, जहां मैं टैलेंट दिखा सकूं। हद तो तब हो गई जब मुझसे पूछे बिना, उन्होंने ऑफिस में मेरी आइडेंटिटी के बारे में बता दिया। इसका असर मेरे प्रमोशन और इन्क्रिमेंट पर भी दिखा। मैंने परेशान होकर नौकरी छोड़ दी। दो साल से मेरी थैरेपी चल रही है।’

तीसरी कहानी प्रिया, 28 साल, नोएडा सेक्टर: मीडिया

काम का वक्त तय नहीं, इलाज के लिए भी छुट्टी नहीं प्रिया (बदला हुआ नाम) नोएडा में एक मीडिया हाउस में काम करती हैं। उन्होंने भोपाल से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। भोपाल में ही साउथ इंडिया की एक वेबसाइट के लिए काम करने लगीं। जॉब करने के दौरान प्रिया को चेस्ट कंजेशन का पता चला। अगर वक्त पर डॉक्टर के पास न जातीं, तो टीबी हो सकता था।

प्रिया बताती हैं, ‘मैं 2018 में जर्नलिज्म के प्रोफेशन में आई। ये मेरी पहली जॉब थी। ये जिंदगी का सबसे बुरा फैसला साबित हुआ। मुझसे पूरा दिन काम करवाया जाता। सुबह मैं रिपोर्टिंग पर जाती और शाम को आने के बाद मुझसे डेस्क का काम करवाते। काम का कोई वक्त ही तय नहीं था।’

‘इसी बीच मेरी तबीयत बिगड़ी और खांसी आनी शुरू हुई। मैंने शुरू में इसे नजरअंदाज कर दिया। डॉक्टर को दिखाने का सोचती, तो छुट्टी नहीं मिलती थी। बॉस कहते कि स्टाफ कम है, इसलिए छुट्टी नहीं दे सकते। एक दिन ऑफिस में बैठे-बैठे मेरी खांसी रुक ही नहीं रही थी। डॉक्टर को दिखाया तो पता चला मुझे चेस्ट इन्फेक्शन है।’

प्रिया बताती हैं, ‘’आखिरकार मैं जॉब छोड़कर बनारस अपने घर वापस चली गई। मेरी सेविंग खत्म हो गई। कुछ वक्त काम तलाशने के बाद प्रिया को एक न्यूज एजेंसी में नौकरी मिली। वो नोएडा शिफ्ट हो गईं। यहां भी उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा।

प्रिया बताती हैं, ‘मैं खुश थी कि बड़ी कंपनी में नौकरी मिली है। एक दिन मुझसे एक गलती हो गई। इसके लिए कंपनी ने 7 दिन में ऑफिस छोड़ने का मेल कर दिया। मैंने माफीनामा भी लिखा। उसके जवाब में बॉस ने मुझे तुरंत नौकरी छोड़ने का ऑर्डर दे दिया।’

चौथी कहानी जतिन, 30 साल, कानपुर सेक्टर: मीडिया

ओवरवर्क ही नहीं, मेंटल हैरेसमेंट भी बड़ी दिक्कत जतिन पिछले 10 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वे कहते हैं, ‘हमारे प्रोफेशन में हर किसी का टॉर्चर करने का अलग तरीका होता है। मेरे बॉस मुझसे टीम के बाकी लोगों की जासूसी करवाते थे। वे मुझसे कहते थे कि मैं पता लगाऊं कि बाकी स्टाफ बॉस के बारे में क्या सोचता है।’

उन्होंने मुझे टीम के लोगों की कमियां पहचानने के लिए कहा। बोले कि मैं हर व्यक्ति की कमजोरी और उसकी नाकामियों पर नजर रखूं और उन्हें बताऊं। जतिन बताते हैं…

QuoteImage

मैं इन सब चीजों से परेशान हो चुका था। उनके दबाव की वजह से ऑफिस में मेरी इमेज बिगड़ गई और लोगों ने मुझे बॉयकॉट कर दिया था।

QuoteImage

पांचवी कहानी प्रेरणा, 26 साल, बेंगलुरु सेक्टर: लॉ

CEO की हरकतों से तंग आकर 5 महीने में छोड़ी जॉब प्रेरणा (बदला हुआ नाम) बेंगलुरु में रहती हैं। लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद इसी साल बेंगलुरु की एक लॉ फर्म में जॉब करने लगीं। प्रेरणा बताती हैं, ‘इस लॉ फर्म में ज्यादातर यंग और फ्रेशर लड़कियों को काम पर रखा जाता है। कंपनी का फाउंडर और CEO हमेशा ऑफिस में रहता था। उसकी नजर हर लड़की पर होती थी।’

‘उसी ने मेरा इंटरव्यू लिया था। इंटरव्यू के दौरान उसने मेरे काम और पढ़ाई से रिलेटेड कुछ नहीं पूछा। वो मुझसे बस पर्सनल सवाल कर रहा था। उसने मेरे इंटरेस्ट, पेरेंट्स और सोशल लाइफ को लेकर सवाल किए। मुझे तभी उसका इरादा समझ जाना चाहिए था। शुरू में वो मुझसे खाने की पसंद और जनरल बातें करता था। मुझे लगा कि शायद वो मुझे बेटी की तरह देखता है, लेकिन ऐसा नहीं था।’

‘वो लड़कियों को भद्दे वीडियो दिखाया करता था। वो इंस्टाग्राम पर वल्गर अकाउंट्स फॉलो करता था। लड़कियों के बगल में बैठकर ऐसे वीडियो देखता था। एक बार वो मेरे पास वाली सीट पर आकर बैठ गया। सेमी न्यूड तस्वीरें देखते हुए मुझे देख रहा था। मुझे उससे डर लगने लगा।’

‘मैंने पहले अनदेखा करने की कोशिश की। फिर उसे मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना। शिकायत करने पर उसका बदला काम में कमियां गिनाकर निकालता था। कई बार इतना चिल्लाया कि मैं रोने लगी। 5 महीने नौकरी करने के बाद मैंने छोड़ दी। इसका असर आज भी दिखता है। अब मैं जहां जॉब कर रही हूं, वहां भी आसानी से किसी से बात नहीं कर पाती।’

एक हफ्ते में एवरेज 35-40 घंटे काम वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को हफ्ते में एवरेज 35-40 घंटे काम करना चाहिए। हफ्ते में कुल 168 घंटे होते हैं। प्रोफेशनल काम के कुल घंटे इसके एक चौथाई से ज्यादा नहीं होने चाहिए। हफ्ते के करीब 56 घंटे सोने में जाते हैं। 16-17 घंटे घर के कामों में और बाकी का बचा समय रीक्रिएशन के लिए होना चाहिए। इससे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना रहता है।

ज्यादा काम का सेहत पर असर

  • थकान की वजह से नींद से जुड़ी दिक्कतें हाे सकती हैं।
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है, जिससे स्ट्रोक, हार्ट डिजीज और किडनी फेलियर का खतरा रहता है।
  • डिप्रेशन और एंग्जाइटी का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • टाइप 2 डायबिटीज होने का खतरा बढ़ सकता है।
  • फैमिली को टाइम न दे पाने से पर्सनल लाइफ प्रभावित होती है।
  • मेंटल हेल्थ खराब हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *