बिलौआ क्षेत्र में हो रहा था उत्खनन; एक एलएनटी मशीन और दो लोडर जब्त !

पत्थर के अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई …
बिलौआ क्षेत्र में हो रहा था उत्खनन; एक एलएनटी मशीन और दो लोडर जब्त

पत्थर के अवैध खनन पर माइनिंग और राजस्व प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक एलएनटी मशीन और दो लोडरों को जब्त किया। ग्वालियर जिले के बिलौआ में काली गिट्टी के एक सैंकड़ा के लगभग वैध और अवैध क्रेशर है। वहीं इतनी ही बड़ी संख्या में अवैध पत्थर खदान भी संचालित हो रही हैं। जहां से बड़ी मात्रा में पत्थर का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जाता है।

डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके आधार पर उन्होंने माइनिंग और राजस्व टीम को निर्देशित किया। जिसके चलते माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश गंगेले और तहसीलदार बिलौआ नवल सिंह की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पत्थर की खदान पर दबिश दी।

जहां से अवैध उत्खनन करती एक एलएनटी मशीन और दो लोडरों को जब्त किया है। वाहनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें बिलौआ थाना परिसर में रखवाया गया है। पूरी कार्रवाई बिलौआ क्षेत्र में काली गिट्टी की अवैध खदान पर अंजाम दी गई।

इस संबंध में तहसीलदार बिलौआ नवल सिंह का कहना है कि अवैध खनन पर कार्रवाई कर एलएनटी और लोडर जब्त किया गया हैं। जब्त वाहनों को बिलौआ थाना परिसर में रखवाया गया है कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *