आपकी हेल्थ पर कितना खर्च करती है सरकार ?

आपकी हेल्थ पर कितना खर्च करती है सरकार, आंकड़ों से समझिए गणित
केंद्र सरकार ने देश में ‘आयुष्मान भारत योजना’ की शुरुआत करके लोगों के लिए स्वास्थ्य कवरेज बढ़ाने के लिए काफी काम किया है. क्या आपने कभी ये जाना है कि आखिर सरकार आपकी सेहत पर कितना खर्च करती है? यहां समझिए पूरा गणित
आपकी हेल्थ पर कितना खर्च करती है सरकार, आंकड़ों से समझिए गणित

मोदी सरकार का स्वास्थ्य खर्च

देश में करीब 50 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ पहले से काम कर रही है. अब सरकार ने इस योजना का दायरा 70 से अधिक आयु के लोगों के लिए भी बढ़ाया है. इस स्वास्थ्य कवरेज के तहत लोगों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. इसके अलावा सरकार एम्स बनाने से लेकर अस्पताल बनाने तक पर भी आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए बहुत खर्च करती है. क्या आपको पता है कि सरकार आखिर आपके स्वास्थ्य के लिए कितना खर्च करती है? यहां आंकड़ों में समझिए…

आम आदमी से ज्यादा सरकार करती है सेहत पर खर्च

केंद्र सरकार आम आदमी की सेहत के लिए आज की तारीख में उसकी खुद की मेहनत की कमाई से भी ज्यादा खर्च करती है. इसी साल 25 सितंबर तक के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए कुल 100 रुपए खर्च होते हैं, तो उसमें व्यक्ति की जेब का खर्च सिर्फ 39.4 रुपए है. जबकि सरकार का खर्च करीब 48 रुपए. इस तरह आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए सरकार का खर्च खुद जनता के खर्च से हो गया है.

Modi Govt Health One

आम आदमी से ज्यादा सरकार का खर्च

साल 2013-14 में देश में आम आदमी का स्वास्थ्य का खर्च 64.2 प्रतिशत था, जबकि सरकार का खर्च 28.6 प्रतिशत. इसमें सरकार का खर्च साल दर साल बढ़ा है, जबकि आम आदमी की जेब का खर्च कम हुआ है. साल 2017-18 तक आते-आते ये लगभग बराबर पर आ गया. सरकार का खर्च 40.8 प्रतिशत हो गया, जबकि आम आदमी का खर्च 48.8 प्रतिशत तक गिर गया. साल 2021-22 में ऐसा पहली बार हुआ कि आम आदमी का स्वास्थ्य पर खर्च 39.4 प्रतिशत रह गया, जबकि सरकार का खर्च बढ़कर 48 प्रतिशत हो गया.

Modi Govt Health Two

सरकार का खर्च हुआ तीन गुना

प्रति व्यक्ति तीन गुना हुआ सरकार का खर्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार में आने के बाद देश में सरकार का प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्च करीब 3 गुना बढ़ा है. साल 2013-14 में सरकार का प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य खर्च 1,042 रुपए था. जबकि 2021-22 तक आते-आते ये 3,169 रुपए हो गया है. देश के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि सरकार का स्वास्थ्य खर्च इतना बढ़ा है, वहीं प्रतिशत में ये आम आदमी के निजी खर्च से ऊपर चला गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *