राजधानी में मियाद पूरी कर चुके वाहनों का पंजीकरण रद्द किया जा रहा है। वर्ष 2021 से अब तक करीब पांच लाख वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है। इन वाहनों में डीजल से चलने 10 साल और पेट्रोल से चलने वाले 15 साल की मियाद पूरी कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जैसे वाहनों की उम्र पूरी हो रही है उस हिसाब से उनका पंजीकरण रद्द किया जा रहा है।