IPS: MP की ज्येष्ठा की राजस्थान में जासूसी क्यों? भिवाड़ी SP हर पल ट्रेस पर थीं, अफसर-कर्मचारी नजर गड़ाए थे
IPS Jyestha Maitreyi: ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना (Guna) जिले की रहने वाली है। साल 2017 में ज्येष्ठा ने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। वर्तमान में ज्येष्ठा भिवाड़ी की एसपी हैं। साइबर सेल (cyber cell) के अधिकारी-कर्मचारी उनकी जासूसी रहे थे।
ज्येष्ठा मैत्रेयी आईपीएस ….
IPS Jyestha Maitreyi: अपराधियों को पकड़ने और उनका पता लगाने के लिए जासूसी की जाती है। उनके मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जाता है और अन्य तरह से भी उन पर नजर रखी जाती है। ऐसा अक्सर पुलिस या अन्य जांच एजेंसियां करती हैं, लेकिन जब एक आईपीएस अधिकारी की जासूसी की बात सामने आए तो सबके कान खड़ हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला अब सामने आया है। प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली ज्येष्ठा मैत्रेयी राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की एसपी हैं। भिवाड़ी साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर और छह अन्य पुलिसकर्मी एसपी ज्येष्ठा की जासूसी कर रहे थे। वे उनके मोबाइल नंबर से लोकशन ट्रेस रह रहे थे और अन्य तरीके से भी गतिविधयों पर नजर बनाए हुए थे। एसपी को इसकी भनक लगी तो सभी पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच पुलिस हेड क्वार्टर स्तर पर की जा रही है। सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा था।
सबसे पहले जानिए कौंन है एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ज्येष्ठा मैत्रेयी मध्य प्रदेश के गुना जिले की रहने वाली है। साल 2017 में ज्येष्ठा ने सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ज्येष्ठा को पहली बार राजस्थान कैडर में उदयपुर के गिर्वा सर्कल में एएसपी के रूप में पोस्टिंग मिली थी। इसके बाद वे भीलवाड़ा में एसपी, जयपुर क्राइम ब्रांच में डीसीपी समेत अन्य पद पर रहीं। वर्तमान में ज्येष्ठा मैत्रेयी भिवाड़ी की एसपी हैं।
कैसे खुला मामला? जानकारी के अनुसार एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को अपने गोपनीय सूत्रों से छह अक्तूबर को जानकारी मिली कि उन पर नजर रखी जा रही है। उनके मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जांच में मामला सही पाया गया, इसके बाद 7 अक्टूबर को भिवाड़ी साइबर सेल इंचार्ज एसआई श्रवण जोशी, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी है। अब पुलिस मुख्यालय स्तर पर मामले की जांच की जा रही है।
सबसे बड़ा सवाल जासूसी की जरूरत क्यों पड़ी? भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की जासूसी करने वाले सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इसकी जररूत क्यों पड़ी। पुलिस मुख्यालय स्तर की जांच में इसी सवाल का जवाब तलाश जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मामले में और किन-किन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका है।
जासूसी कांड पर क्या बोलीं एसपी ज्येष्ठा इस मामले ने एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी को काफी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरे ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस तरह से मुझे निराश करेंगे। वे मेरी लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं और मेरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, इसकी उम्मीद नहीं थी। उन्होंने मुझे निराश किया है, मैं ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं।