NCB की कार्रवाई के बाद एक्शन में भोपाल पुलिस …
NCB की कार्रवाई के बाद एक्शन में भोपाल पुलिस …
फैक्ट्रियों की सर्चिंग के लिए 6 टीमें बनी, डेटा भी तैयार किया जा रहा
भोपाल के बगरौदा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को दिल्ली एनसीबी और गुजरात एटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 18.14 करोड़ कीमत की 907 किलो ड्रग (एमडी) मिली थी। इसके बाद भोपाल पुलिस लगातार एक्शन में है।
एसीपी रजनीश कश्यप कौल ने बताया कि फैक्ट्रियों की सर्चिंग के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं। जिसमें 60 पुलिसकर्मी शामिल हैं। सभी बारी-बारी फैक्ट्रियों कारखानों को सर्च करने का काम कर रहे हैं। तीन दिनों में 15 फैक्ट्रियों को सर्च किया जा चुका है। इन फैक्ट्रियों में मौजूद स्टॉक, मालिक, कर्मचारियों सुरक्षा गार्ड सहित सभी का डाटा पुलिस तैयार कर रही है।
मंगलवार को एमडी ड्रग बनाने का रॉ मटेरियल जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 30 लाख थी। इस माल से तैयार होती थी 300 करोड़ होती। यह कार्रवाई भोपाल के रापड़िया चौराहे पर स्थित एक दुकान में की गई थी।
अमित की निशानदेही पर गोडाउन पर कार्रवाई
एनसीबी की रेड के दौरान गिरफ्तार आरोपी अमित चतुर्वेदी की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई थी। दुकान विष्णु पाटीदार नाम के व्यक्ति की थी। उसने बिना वैरिफिकेशन के दुकान अमित को दी थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था।
बगरोदा की पूरी जानकारी की जाएगी एकत्रित
डीसीपी जोन 2 संजय अग्रवाल ने बताया- बगरोदा के इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने पुलिस को सहयोग का आश्वासन दिया है। वहां कौन-क्या काम कर रहे हैं, कौन से शेड बंद हैं, उसमें क्या हो रहा है। यह सब बताने की उन्होंने खुद से पहल की है।
मैं सबसे अपील करना चाहूंगा कि अपने किराएदार सोच-समझ कर रखे। अगर उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही आप खुद भी नजर रखे आपकी प्रॉपर्टी पर क्या हो रहा है।