केवल डिग्री पाने को ही न बनाएं लक्ष्य, शॉर्ट-टर्म कोर्स करने से कॅरियर में मिलेगी मदद
Education: केवल डिग्री पाने को ही न बनाएं लक्ष्य, शॉर्ट-टर्म कोर्स करने से कॅरियर में मिलेगी मदद

आजकल बहुत से छात्र अच्छी से अच्छी डिग्री पाने की होड़ में लगे हुए हैं। इसके विपरीत कुछ छात्र अपने कॅरिअर के प्रति संवेदनशील और गंभीर होते हैं। ऐसे छात्र डिग्री के अलावा उन रणनीतियों के बारे में भी सोचते हैं, जिससे उन्हें उच्च वेतन वाली नौकरी प्राप्त करने में मदद मिल सके और वे नए कौशल भी सीख सकें। अगर आप कॉलेज के छात्र हैं, तो आपको भी ऐसी रणनीतियों पर अमल करने की जरूरत है। इस तरह की रणनीति बनाकर पढ़ाई करने से आप औपचारिक शिक्षा के साथ- साथ पेशेवर बाजार के अनुरूप खुद को ढाल सकेंगे। ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें कॉलेज की पढ़ाई के दौरान आजमाकर आप अपने कौशल निखार सकते हैं।
कौशल-आधारित शिक्षा
कार्य अनुभव
वास्तविक दुनिया का कार्य अनुभव लेने के लिए इंटर्नशिप बेहद जरूरी है। साथ ही यह डिग्री के ज्ञान को धरातल पर आजमाने का मौका देती है। यह रिज्यूमे को भी प्रभावी बनाती है। इंटर्नशिप की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसे आप अपने कॉलेज के दौरान पढ़ाई करते हुए भी कर सकते हैं। आप गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस और विप्रो जैसी कंपनियां ऐसे छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका देती हैं।
बदलते परिदृश्य को देखते हुए आपको हमेशा नई तकनीक से अपडेट रहना होगा। ऐसा आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद तकनीकी कोर्स, ट्रेनिंग प्रोग्राम या वर्कशॉप और विभिन्न सॉफ्टवेयर स्किल सीखकर कर सकते हैं।
नेटवर्किंग और व्यक्तिगत ब्रांडिंग
अपना नेटवर्क मजबूत बनाएं। इसके लिए कॉलेज के कार्यक्रम में भाग लें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहें और अपने क्षेत्र से जुड़े लोगों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क बनाएं। इससे आपकी नेटवर्किंग तो बढ़ेगी ही, व्यक्तिगत ब्रांडिंग भी बढ़िया तरीके से होगी।
काउंसलिंग और मेंटरशिप
कॅरिअर की नई शुरुआत करना थोड़ा कठिन हो सकता है। ऐसे में आप कॅरिअर काउंसलर और मेंटर की सलाह ले सकते हैं। वे आपको रुचियों के अनुसार नौकरी बाजार को देखते हुए संभावित कॅरिअर विकल्पों की जानकारी देंगे।